
प्रताप स्मारक में फहराया डेढ़ सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज
चित्तौडग़ढ. त्याग, बलिदान और शौर्य की नगरी चित्तौडग़ढ़ के गौरव में गुरूवार को डेढ सौ फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के लोकार्पण ने चार चांद लगा दिए। राष्ट्रीय ध्वज का विहंगम दृश्य देखते ही बनता है। नगर परिषद चित्तौडग़ढ़ की ओर से प्रताप स्मारक उद्यान में स्थापित डेढ सौ फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण गुरूवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने किया।आयुक्त दुर्गा कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने की घोषणा सभापति संदीप शर्मा ने इस बोर्ड का कार्यभार संभालते ही कर दी थी। इसी घोषणा को पूरी करते हुए गुरूवार को पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, जिला कलक्टर के.के.शर्मा, सभापति संदीप शर्मा, शहर काग्रेंस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मंूदडा, उप सभापति कैलाश पंवार, क्षेत्रीय पार्षद नवीन तंवर सहित समस्त पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं शहरवासियों की उपस्थिति सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने इसका लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को देखकर आमजन के मन में देश भक्ति का जज्बा आएगा। गौरवशाली ध्वजारोहण कार्यक्रम नगर परिषद ने पूर्ण प्रोटोकॉल व प्रक्रिया को अपनाते हुए किया। ध्वजारोहण के लोकार्पण का बटन दबाते ही बिगुल बजना प्रांरभ हुआ, जो ध्वज के चढने तक जारी रहा। बटन दबाने के बाद राष्ट्रीय ध्वज को पूरी ऊंचाई तक पहुंचने में सात से आठ मिनट लगे। इसके बाद उपस्थित जनो ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।राष्ट्रीय ध्वज के दोनों तरफ लगभग 5 मीटर ऊंचाई के पोल लगाकर इस पर 350 वॉट की एलईडी फ्लड लाइट लगाई गई है। राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर भी लाल लाइट लगाई गई है, ताकि राष्ट्रीय ध्वज सदैव रोशनी से जगमग रहे। इसका आकार 20 गुणा 30 फीट है। इसे अच्छी किस्म के पॉलिस्टर व नाइलॉन के कपड़े से बनाया गया है। परिषद ने हमेशा तीन राष्ट्रीय ध्वज अपने पास रखने का भी प्रावधान किया है।
Published on:
20 Aug 2020 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
