
भदेसर पुलिस की गिरफत में गैर इरादतन हत्या का आरोपित
चित्तौडग़ढ़.
भदेसर थाना क्षेत्र के नाहरगढ़ की पहाड़ी पर पांच दिन पहले मिली युवक की लाश के मामले में उसके रिश्तेदारों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, लेकिन पुलिस पड़ताल में मामला पूरी तरह से उलट गया है।
इसमें सामने आया कि ट्रांसफार्मर से तांबा चुराते समय करंट लगने से व्यक्ति की मौत हो गई, इसके बाद उसके साथी लाश को 200 किलोमीटर दूर नाहरगढ़ की पहाड़ी पर फैंक गए।
भदेसर थाना पुलिस ने अब इस मामले को गैर इरादतन हत्या व अपरहण में बदला है। साथ ही इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने तीन बार कानूनी धाराओं को बदला है।
लाश मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग दर्ज किया था, लाश मिलने के दूसरे दिन अपरहण कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। इस जांच के बाद अब गैर इरादतन हत्या में बदला है।
पांच दिन पहले मिली थी लाश
भदेसर थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि पांच दिन पहले 9 फरवरी को नाहरगढ़ की पहाड़ी पर कैलाश (23) पुत्र मदन बावरी निवासी कोशीथल की लाश मिली थी। इस पर मृतक के पिता मदन बावरी ने कैलाश के प्रेम विवाह से नाराज होकर हत्या करने का मुकदमा सुसराल पक्ष के लोगों पर दर्ज करा दिया था।
साथ ही बताया कि कुछ दिनों से कैलाश गायब भी था। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। इसमें सामने आया कि मृतक कैलाश गायब रहने की अवधि में अजमेर व भीलवाड़ा जिले में जाना सामने आया। उसके साथी ईश्वर बावरी से पूछताछ करने पर यह पूरा मामला ही उलट गया।
अजमेर जिले में चोरी करते समय लगा करंट
थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को बम्बोरा निवासी ओमप्रकाश व ईश्वर का फोन आया था। इसके बाद 6 फरवरी को कैलाश बाइक लेकर रवाना हो गया। कैलाश व अन्य दो ओमप्रकाश व ईश्वर बावरी के साथ भीलवाड़ा के गुलाबपुरा गए।
वहां पहले से परिचित दिलीप मेवाड़ा मिला, उसकी पिकअप लेकर ये लोग अजमेर जिले के केकड़ी क्षेत्र में डीपी से तांबा चुराने गए। जहां पर ट्रांसफार्मर पर चोरी करने के लिए कैलाश को ऊपर चढ़ाया, जिसके करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
200 किमी दूर लाकर नाहरगढ़ में फैंक दी लाश
कैलाश की मृत्यु के बाद उसके दोनों साथी ओमप्रकाश व ईश्वर ने दिलीप मेवाड़ा की पिकअप से ही लाश व बाइक 200किमी दूर नाहरगढ़ की पहाड़ी पर लेकर आए व फैंक गए।
पुलिस ने पुलिस ने गैर इरादतन हत्या व पत्नी इन्द्रा बावरी के बयान पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही ईश्वर को गिरफ्तार भी कर लिया है। अन्य साथी की तलाश की जा रही है।
Published on:
14 Feb 2018 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allचित्तौड़गढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
