सालासर पहुंचे 50 हजार श्रद्धालु, बाबा के दर्शन कर हुए निहाल

सिद्धपीठ सालासर धाम में हर रोज उमड़ रही है यहां 22 अप्रेल को चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती के अवसर पर मेला भरेगा।

less than 1 minute read
Apr 20, 2016

सिद्धपीठ सालासर धाम में हर रोज उमड़ रही है श्रद्धा। दूर दराज से हजारों श्रद्धालु सालासर पहुंचकर बाबा के धोक लगा रहे हैं। यहां 22 अप्रेल को चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती के अवसर पर मेला भरेगा।

मंगलवार को बाबा के लख्खी मेले में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा। 50 हजार श्रद्धालुओं ने सालासर पहुचंकर मेला ग्राउण्ड से लाइन में लगकर बालाजी के दर्शन किए।

समाधी पर धोक
दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के बाद संत शिरोमणी बाबा मोहनदास के धूणे व समाधी पर धोक लगा रहे हैं। अपने साथ लाए छोटे बच्चों के जड़ूले उतारकार सुख समुद्धि की कामना भी कर रहे हैं।

पॉलिथीन पर नहीं हुई कारवाई

पांच अप्रेल को हनुमान सेवा समिति सभागर में मेले को लेकर मिटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिबंधित पॉलिथीन को बंद करने के निर्देश दिए गए। उसके बाद 18 अप्रेल को जिला पुलिस अधिक्षक की ओर से थाना परिसर में मिटिंग रखी गई, जिसमें भी पॉलिथीन को बंद करने की बात उठी, मगर अब कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा।
Published on:
20 Apr 2016 07:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर