चूरू. सरदारशहर. विद्युत समस्या को लेकर शनिवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले हालासर गांव के किसानों ने प्रदर्शन किया तथा अधिकारियों को ज्ञापन सौपकर समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग की। उन्होंने लिखा कि हालासर तहसील भानीपुरा में स्थित जीएसएस से कृषि कनेक्शनों की विधुत सप्लाई के लिए 6 फीडरों की व्यवस्था की हुई है। जहां पर 8 दिसम्बर से विद्युत सप्लाई ठप पड़ी है। जिसके कारण किसानों को विभिन्न समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है।
विद्युत समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले हालासर गांव के किसानों ने किया प्रदर्शन
चूरू. सरदारशहर. विद्युत समस्या को लेकर शनिवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले हालासर गांव के किसानों ने प्रदर्शन किया तथा अधिकारियों को ज्ञापन सौपकर समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग की। उन्होंने लिखा कि हालासर तहसील भानीपुरा में स्थित जीएसएस से कृषि कनेक्शनों की विधुत सप्लाई के लिए 6 फीडरों की व्यवस्था की हुई है। जहां पर 8 दिसम्बर से विद्युत सप्लाई ठप पड़ी है। जिसके कारण किसानों को विभिन्न समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। वहीं फसलें चौपट हो रही है। सरकार किसानों को छह घण्टे बिजली देने की बात कर रही है वही यहां किसानों को मात्र एक घण्टा बिजली मिल रही है वो भी किश्तों में बिजली मिल रही है। कम वोल्टेज के चलते किसानों की मोटरें जल रही है। समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो किसान संघ बड़ा आंदोलन करेगा। समस्या को लेकर जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है। इस अवसर पर मामराज, मनसाराम गोदारा, प्रकाश गर, मनीरामदास, हेतराम, आसूङ्क्षसह, कर्मवीरङ्क्षसह, बनवारी गर, नोरंगदास, नन्दलाल, हेतराम सुथार, रामचन्द्र सारण, तिलोकदास, जीवणराम, सहीराम मेघवाल, ओमदास स्वामी, भीमसेन सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
तारानगर. तहसील के गांव सात्यू में काफी दिनों से चल रही पानी की समस्या के समाधान के लिए शनिवार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। गांव के पानी पंचायत अध्यक्ष विजेंद्र स्वामी ने बताया कि जलदाय विभाग की ओर से दो-तीन दिन के अंतराल से पानी दिया जा रहा है जबकि गांव में 5 जोन है प्रत्येक जोन की बारी आते-आते 20 दिन लग जाते हैं गांव के बीडीसी मेंबर मदन लाल नायक ने बताया कि जब से गांव में घर-घर कनेक्शन हुए हैं तब से हर दिन पाइपलाइन लकीज होती रहती है जिससे भी गांव में पेयजल संकट चल रहा है। विभाग को बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि 5 जनवरी तक समस्या का समाधान नहीं होता है तो ग्रामीण चक्का जाम आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ओमप्रकाश शर्मा, करणीराम कस्वा, तिलोक सिहाग, विकास गौड़, भंवरलाल कुलडिय़ा, मुकेश दाधीच, अशोक कुलडिय़ा, ओम दर्जी, शंकरलाल स्वामी, विजेन्द्र स्वामी, बनवारी सोनी आदि शामिल थे।
बन्द मकान में लाखों की चोरी
रतनगढ़. गुर्जरों की ढ़ाणी में केवल एक घंटे के लिए बन्द करके गए मकान में चोर लाखों के स्वर्णाभूषण साफ कर गए। नथमल कम्मा के मकान में बाकी लोग बाहर गए हुए थे। मकान मालिक अपने दूसरे मकान को सम्भालने के लिए उक्त मकान बन्द करके गए। एक घंटे बाद वापस लौटे तो चोर ताले तोड़कर स्वर्णाभूषण ले गए। चोरी गए सामान की कीमत लाखों में बताई गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया था।
महिला यात्रियों ने दिखाई सजगता
सुजानगढ़. सजग यात्री महिलाओं ने तत्परता दिखाते एक संदिग्ध व्यक्ति को रेलगाड़ी में पकड़कर आरएफ चौकी सादुलपुर को सौंपा। हूआ यूं कि कि सरायरोहिल्ला से जोधपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 22482 में शुक्रवार को सुरक्षा सखी व सरकारी अस्पताल की सुरक्षा गार्ड रूपा प्रजापत का मोबाइल बैग से चोरी हो गया। जिसे सहयात्री सेना जवान राकेशकुमार व नरेन्द्रङ्क्षसह की सूझबूझ तथा टिकट निरीक्षक मनोज कुमार की मदद से संदिग्ध व्यक्ति से मोबाइल बरामद कर रूपा को सौंप दिया गया। संदिग्ध व्यक्ति को पकडऩे में सहयात्री डा. शर्मिला सोनी, बसन्त सैनी, परीक्षित सैनी ने भी मदद की। रूपा के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति ने टॉयलेट के कचरा पत्र में छुपा दिया, जहां से बरामद किया गया। महिला यात्रियों ने संदिग्ध व्यक्ति को सादुलपुर आरपीएफ को सौंप दिया।