18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी के जयपुर आगमन से पहले राजेन्द्र राठौड़ ने CM भजनलाल की तारीफों के बांधे पुल, जानें क्या-क्या कहा?

Rajasthan Politics: पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पीएम मोदी के जयपुर आगमन पर चूरू से कार्यकर्ताओं के जयपुर जाने के संदर्भ पर विचार विमर्श किया।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Nirmal Pareek

Dec 06, 2024

Rajendra Rathore

Rajasthan Politics: चूरू जिला मुख्यालय पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अपने चूरू आवास पर आयोजित हुई बैठक में 17 दिसम्बर को प्रदेश भाजपा सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयपुर आगमन पर चूरू से कार्यकर्ताओं के जयपुर जाने के संदर्भ पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि 17 दिसम्बर को विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर के सांगानेर में दतियां में आ रहे हैं जिसको लेकर उत्साहित प्रदेश में कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में जयपुर पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि चूरू जिले से 15 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के जयपुर जाने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए प्रत्येक पंचायत से एक बस निर्धारित की गई है।

सरकार के प्रति बढ़ा विश्वास

राठौड़ कहा कि प्रदेश की भजनलाल शर्मा की सरकार ने पिछले एक वर्ष में जो ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उससे प्रदेश आज विकसित राज्य बनने की और अग्रसर है। उन्होंने मुख्यमंत्री की सरकार की प्रमुख उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि अब प्रदेश के लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। इस सरकार ने भी आम जनता, किसान, मजदूर को केन्द्र में रखकर कार्य किए है।

उन्होंने कहा कि चूरू में भी पिछले एक वर्ष में जो कार्य इस सरकार ने किए हैं वे अपने आप में बताने के लिए पर्याप्त हैं कि आगामी दिनों में चूरू की तस्वीर बदलेगी। उन्होंने पिछले बजट में चूरू को दी गई सौगात जैसे कृषि महाविद्यालयए रिंग रोड़, आरयूबीए हॉस्पिटल को सेटेलाइट से जोड़ना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि अब इस सरकार में योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं।

यह भी पढ़ें : डिप्टी CM दीया कुमारी ने आंगनबाड़ी का किया औचक निरीक्षण, बच्चों से सुनी कविताएं; दिए ये निर्देश

बैठक में राठौड़ ने सरकार की ओर से यमुना जल समझौते की चर्चा करते हए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने किसानों को जो ये सौगात दी है। उससे यहां के किसानों का जीवन स्तर और भी अच्छा बनेगा। उन्होंने सीएम भजनलाल की तारीफ करते हुए कहा कि यह सरकार राजस्थान के इतिहास में पहली सरकार है जिसने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में 1.25 हजार करोड़ रुपए कि विकास कार्यों की स्वीकृति जारी की हैं।

किए ऐतिहासिक निर्णय

बैठक में विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने जो अपने एक वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं उससे प्रदेश का आम जन किसानों के दिलों में उम्मीद की किरण जगी है। उन्होंने 17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के जयपुर आगमन के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अधिकाधिक संख्या में जयपुर पहुंचे। बैठक में जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने

कहा कि जिले की सभी 6 विधानसभाओं से कार्यकर्ताओं को जयपुर ले जाने का लक्ष्य रखा गया हैं इस संदर्भ में सभी जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं से चर्चा कर योजना बनाई जायेगी और 15 हजार कार्यकर्ताओं को ले जाने का जो रखा गया लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा। बैठक में प्रदेश मंत्री डॉण्वासुदेव चावलाए सादुलपुर भाजपा नेता सुमित्रा पूनियां, संतोष मेघवाल, जिला महामंत्री चन्द्राराम गुरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में राहुल-प्रियंका से मिले डोटासरा और जूली, बोले- हाईकमान के एक इशारे का इंतजार; जानें मुलाकात की इनसाइड स्टोरी