20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार-बाइक की हुई जोरदार टक्कर, भांजे की हुई दर्दनाक मौत, मामा घायल

हादसे के बाद ग्रामीणों ने जताया विरोध, स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

Abdul Bari

Feb 27, 2019

accident

कार-बाइक की हुई जोरदार टक्कर, भांजे की हुई मौत, मामा घायल

सरदारशहर.

साडासर गांव के बस स्टैण्ड के पास मेगा हाइवे पर बुधवार को कार व बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसके कारण बाइक पर सवार भांजे की मौत हो गई वहीं मामा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को एम्बुलेंस 108 से कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्साकर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुकनसर बड़ा निवासी गंगाधर सुथार 26 व नैणासर निवासी उसका भांजा जगदीशप्रसाद बाइक पर सवार होकर सरदारशहर की ओर आ रहे थे। इस दौरान साडासर गांव के पास मेगा हाइवे पर हनुमानगढ की ओर से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। जिसके कारण बाइक सवार गंगाधर व जगदीशप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया तो चिकित्सकों ने भांजे जगदीश को मृत घोषित कर दिया तथा मामा गंगाधर को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भानीपुरा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा दोनों वाहन जब्त कर कार्रवाई शुरू की।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने जताया विरोध, स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
कार व बाइक की भिड़ंत होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा मेगा हाइवे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। करीब आधा घण्टे तक चले जाम के कारण मेगा हाइवे पर वाहनों की कतार लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि ब्रेकर बनाने के लिए प्रशासन से अनेक बार मांग की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ब्रेकर नहीं होने के कारण यहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे है तथा जानें जा रही है। जाम की सूचना मिलते ही भानीपुरा पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का समझाइस की लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों में अड़े रहे। पुलिस की ओर से ब्रेकर का आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने जाम हटाया।