6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

churu farmer: तारानगर में पुलिस व किसान हुए आमने-सामने

churu farmer: इसलिए जब तक सरकार किसानों को रिपोर्ट नहीं देती है तब तक किसान आंदोलन से नहीं हटेंगे।

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Jun 16, 2022

churu farmer: चूरू, चूरू जिले के तारानगर में अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से कस्बे के कृषि उपज मंडी परिसर में बुधवार को घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन को लेकर किसान आम सभा का आयोजन किया गया। सभा में तारानगर विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान भाग लेने पहुंचे। किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही किसान विरोधी है।भादरा विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि किसान विरोधी नीतियों के कारण धरतीपुत्र किसानों को आज अपने हक के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। देश के किसानों के लिए यह कैसा दुर्भाग्य है। सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट निर्मल प्रजापत, छगन चौधरी, उमराव सहारण ने कहा कि किसानों के मुख्य मांग क्रॉप कटिंग रिपोर्ट को सार्वजनिक करना है इसलिए जब तक सरकार किसानों को रिपोर्ट नहीं देती है तब तक किसान आंदोलन से नहीं हटेंगे।

किसानों की प्रशासन के साथ मांगों को लेकर हुई वार्ता विफल हो जाने के बाद किसानों ने शाम करीब साढ़े 6 बजे नारे लगाते हुए जुलूस के रूप में कृषि उपज मंडी से रवाना होकर एसडीएम कार्यालय के मुख्य दरवाजे के आगे पहुंचे। किसानों ने एसडीएम कार्यालय में जबरन घुसने का प्रयास किया लेकिन दरवाजे पर तैनात पुलिस व आरएसी के जवानों ने किसानों को एसडीएम कार्यालय के बाहर मुख्य दरवाजे के आगे ही रोक लिया।

किसानों ने एसडीएम कार्यालय में घुसने की जोर आजमाइश की लेकिन पुलिस बल के रोकने के कारण वे एसडीएम कार्यालय में घुसने में सफल नही हो सके। पुलिस की ओर से एसडीएम कार्यालय में नहीं घुसने देने पर आक्रोशित किसानों ने एसडीएम कार्यालय के दरवाजे के आगे लगे पुलिस बैरिकेड व तंबू को उखाड़ दिया व एसडीएम कार्यालय के आगे दिल्ली बीकानेर हाईवे पर जाम लगाकर धरना देकर बैठ गए।