8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Churu News : अचानक ब्रेक लगाने से कैंपर ट्रक में घुसा, एक युवक की मौके पर ही मौत

ट्रक चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे कैंपर ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंपर में सवार राकेश और मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को सरदारशहर के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मनोज को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया।

(opens in a new tab)

Accident In Churu : सरदारशहर. उड़सर गांव के पास शनिवार रात को हुए एक भीषण सड़क हादसे में कैंपर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब सामने चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही कैंपर ट्रक से जा टकराई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ढाणी पांचेरा निवासी देवकरण सारण ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भतीजा राकेश कुमार सारण पुत्र थानाराम सारण एवं उसका मित्र मनोज कुमार सारण पुत्र शिशपाल सारण निवासी राजास शनिवार को निजी कार्य से कैंपर में सरदारशहर आए थे।

रात को वे अपने गांव लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे, जब दोनों युवक कैंपर से तारानगर रोड स्थित बालाजी आईटीआई के पास पहुंचे, तो आगे चल रहे ट्रक चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे कैंपर ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंपर में सवार राकेश और मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे भागीरथ सारण और पास के होटल पर मौजूद रूपचंद सहित अन्य लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को सरदारशहर के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मनोज को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया।

इधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक राकेश के शव को मोर्चरी में रखवाया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने देवकरण की रिपोर्ट पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ब्रेक लगने से कैंपर भिड़ी ट्रक से एक युवक की मौत दूसरा अस्पताल में

सरदारशहर. उड़सर गांव के पास शनिवार रात को हुए एक भीषण सड़क हादसे में कैंपर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब सामने चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही कैंपर ट्रक से जा टकराई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ढाणी पांचेरा निवासी देवकरण सारण ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भतीजा राकेश कुमार सारण पुत्र थानाराम सारण एवं उसका मित्र मनोज कुमार सारण पुत्र शिशपाल सारण निवासी राजास शनिवार को निजी कार्य से कैंपर में सरदारशहर आए थे।

रात को वे अपने गांव लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे, जब दोनों युवक कैंपर से तारानगर रोड स्थित बालाजी आईटीआई के पास पहुंचे, तो आगे चल रहे ट्रक चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे कैंपर ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंपर में सवार राकेश और मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे भागीरथ सारण और पास के होटल पर मौजूद रूपचंद सहित अन्य लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को सरदारशहर के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मनोज को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया। इधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक राकेश के शव को मोर्चरी में रखवाया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने देवकरण की रिपोर्ट पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।