
Punjabi Singer Kaka Live Concert In Churu: राजस्थान के सरदारशहर बहादुरसिंह कॉलोनी के पास एक फार्म हाउस में रविवार रात पंजाबी गायक काका के कार्यक्रम के दौरान भारी हंगामा और मारपीट की घटना हुई। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन के नियमों की अनदेखी के कारण यह विवाद हुआ।
टिकट होने के बावजूद कई दर्शकों को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश नहीं मिल पाया, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ी। पुलिस की अनुपस्थिति तथा कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्थाओं के कारण दो पक्षों में झगड़ा हो गया। तस्वीरों और वीडियो में लोगों को एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते देखा गया। रात 10 बजे के बाद भी तेज आवाज के कारण आसपास के निवासियों और परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आए दिन होने वाले विवादों के खबरों के बीच शहर के लोगों ने प्रशासन से ऐसे कार्यक्रमों के प्रति सख्त रवैया अपनाने की अपील की है, ताकि दर्शकों और आसपास के निवासियों को असुविधा ना हो तथा आयोजकों को भी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जवाबदेह ठहराया जाए। शहर के लोगों का कहना है की अव्यवस्थाओं के कारण सरदारशहर में पंजाबी सिंगर काका का कॉन्सेप्ट प्लाप साबित हुआ।
Published on:
24 Dec 2024 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
