Churu News: चुरू जिले के कस्बे में शुक्रवार को सनसनी फैल गई जब तालछापर कृष्ण मृग सेंचुरी में सेवारत वनकर्मी दयाराम स्वामी का शव रामपुरा देवाणी चौकी में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक दयाराम के सिर पर गहरी चोट का निशान व काफी मात्रा में खून बहना पाया गया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि सोते समय उनके सर पर चोट मारी गई।
जानकारी के अनुसार अभयारण्य में काम कर रहा ट्रैक्टर चालक हरिराम सुबह करीब सवा नौ बजे पानी पीने के लिए चौकी पर आया, तब उसने दयाराम को मृत देख कर रेंजर उमेश बागोतिया को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेंजर उमेश बागोतिया, सुजानगढ़ रेंजर ओकेश यादव एवं स्टाफ सदस्य मौके पर पहुंचे, जहां वनकर्मी दयाराम का शव खाट पर पड़ा था।
मृतक दयाराम स्वामी, आयु 59 वर्ष, पुत्र खड़कदास मूल निवासी बिल्लू, तहसील सरदारशहर टेक्नीशियन थर्ड के पद पर कार्यरत थे। वो तीन महीने बाद रिटायर होने वाले थे। घटना के बाद विभागीय अधिकारियों की सूचना पर सुजानगढ़ एएसपी दिनेश कुमार, डीएसपी दरजाराम, छापर एसएचओ गीता विश्नोई, बीदासर एसएचओ कैलाश चन्द्र, सांडवा एसएचओ करतार सिंह मौके पर पहुंचे।
इसके बाद पुलिस के साथ चूरू से आई एसएफएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। दोपहर में चूरू डीएफओ वीरेंद्र कृष्णिया और मृतक वनकर्मी के परिजनों के पहुंचने के बाद शव कोटीम हारे के सहारे संयोजक श्यामसुंदर स्वर्णकार व एबुलेंस चालक नवरत्न बिजारणिया की सहायता से कस्बे के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।
तालछापर सेंचुरी की रामपुरा चौकी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत पर एएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि मामले में अभी कुछ भी साफ नहीं है। पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। वहीं, डीएफओ कृष्णिया ने कहा कि दयाराम अच्छे वनकर्मी थे। उनकी किसी से अनबन नहीं थी। हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस दौरान छापर नगरपालिका अध्यक्ष श्रवण माली,राष्ट्रीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र किलका,आबसर के पूर्व सरपंच केशव दास,पार्षद सत्यनारायण स्वामी,धन्नावंशी समाज संभाग अध्यक्ष एडवोकेट सूर्यप्रकाश स्वामी, गुलेरिया सरपंच प्रतिनिधि करणी सिंह, गोपालपुरा उप सरपंच गणपतदास स्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया लाल स्वामी सहित परिजन भी मौके पर पहुंचे।
अभयारण्य मे कार्यरत वनकर्मियों ने बताया कि दयाराम गुरुवार को किसी कार्य के चलते सरदारशहर जाकर आये थे तथा शाम को वापिस लौटे थे। शुक्रवार को सुबह चौकी पर उनका शव मिला।
परिजनों के मौके पर पहुंचने पर शव शिनात के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी मे रखवाया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया। खबर लिखे जाने तक मृतक के शव का पोस्टमार्टम नही हुआ।
Published on:
14 Jun 2025 06:50 pm