
टेली मेडिसिन सेवा के जरिए मरीजों को विशेषज्ञ सेवाएं मुहैया कराने के प्रति चिकित्सा विभाग प्रतिबद्ध नहीं दिख रहा। राजकीय डेडराज भरतीया जिला अस्पताल में कक्ष एवं सेटअप सहित अन्य जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा टेली रेडियोलॉजी की भी तैयारियां पूरी हो गई हैं। लेकिन दोनों सुविधाएं कब शुरू होंगी किसी को कुछ पता नहीं है। ज्ञातव्य हो कि यहां पहले भी दो बार टेलीमेडिसिन सेवा बंद हो चुकी है।
सेंट्रल सर्वर से नहीं जुड़े संबंधित अस्पताल
पहले चरण में यह फिलहाल चूरू के जिला अस्पताल समेत प्रदेश के 51 राजकीय अस्पतालों से शुरू हो रही है। इसमें 30 जिला अस्पताल, 17 सब-डिविजनल एवं 4 सैटेलाइट अस्पताल शामिल हैं। लेकिन अभी तक इन अस्पतालों को जयपुर के सेंट्रल सर्वर से जोड़े जाने की कार्रवाई भी पूरी नहीं सकी है। पहला चरण पूरा करने के बाद दूसरे चरण में प्रदेश के 49 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी शुरू किया जाएगा। इसमें सरदारशहर सामुदायिक केन्द्र शामिल है।
केन्द्र में उपकरण लगे
धीमी गति को देखते हुए कुछ दिन पहले स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने स्वास्थ्य भवन में टेली मेडिसिन सेवा प्रदाता संस्थान ग्लोकल हेल्थ-केयर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, कोलकता के प्रतिनिधियों की बैठक ली और जल्द शुरू करने के आदेश दिए। टेली मेडिसिन से जुड़े चिकित्सा संस्थानों में स्थापित कक्ष में डिजिटल ईसीजी, स्टेथोस्कोप, डमोस्कोप, बीपी उपकरण, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर व स्कैनर जैसे आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाएं जा रहें है। डीबीएच के ऑनलाइन प्रोजेक्ट के इंजीनियर अनिल शर्मा ने बताया कि संबंधित कक्ष में उपकरण लगा दिए गए हैं।
परामर्श का समय तय
सेेन्ट्रल साइट पर विशेषज्ञ चिकित्सकों का समय निर्धारित किया गया है। सुबह 8 से रात 8 बजे तक स्त्री रोग एवं बाल रोग विशेषज्ञ तथा जनरल फिजीशियन उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावां सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक पीएमआर, गैस्ट्रो एन्ट्रोलॉजिस्ट, ऑन्कोलॉजिस्ट, एंडोकाइनोलॉजिस्ट, स्किन एवं वीडी, कॉर्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट व यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे। चिकित्सा संस्थान पर मरीज के उपचार के दौरान चिकित्सक जरूरत पडऩे पर जयपुर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सकों की परामर्श ऑनलाइन ले सकेंगे। विशेषज्ञ की सलाह पर कक्ष में मौजूद उपकरणों की सहायता से मरीज की विभिन्न जांचों को भी ऑनलाइन देखा जा सकेगा।
''टेली मेडिसिन व टेली रेडियोलॉजिस्ट सुविधा के लिए तैयारियां लगभग हो गई हैं। इसे निदेशालय स्तर पर शुरू किया जाना है। कब शुरू होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।''
डा. जेएन खत्री, पीएमओ,डीबीएच
Published on:
17 Jul 2017 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
