26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थानी कथाकारों के लिए शुरू होगा बैजनाथ पंवार कथा साहित्य पुरस्कार

इस वर्ष से राजस्थानी भाषा के कथाकारों के लिए राजस्थानी के मूर्धन्य कथाकार बैजनाथ पंवार के नाम से कथा पुरस्कार शुरू किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

प्रयास संस्थान की ओर से इस वर्ष से राजस्थानी भाषा के कथाकारों के लिए राजस्थानी के मूर्धन्य कथाकार बैजनाथ पंवार के नाम से कथा पुरस्कार शुरू किया जाएगा।
संस्थान अध्यक्ष दुलाराम सहारण के अनुसार बैजनाथ पंवार कथा साहित्य पुरस्कार के तहत प्रतिवर्ष राजस्थानी के किसी एक उल्लेखनीय कथाकार को 11 हजार रुपए, शॉल, श्रीफल व मानपत्र प्रदान किया जाएगा। संस्थान सचिव कमल शर्मा के अनुसार पंवार की स्मृति में स्थापित हो रहे इस वार्षिक पुरस्कार का संयोजन और सौजन्य प्रयास संस्थान का होगा। पहले पुरस्कार के रूप में वर्ष 2016 का पुरस्कार शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। आयोजन आगामी दिसम्बर में चूरू मुख्यालय पर होगा।
एक नजर बैजनाथ पंवार पर
निकटवर्तीरतननगर कस्बे में जन्मे बैजनाथ पंवार राजस्थानी कथा की हरावल पंक्ति के कथाकार रहे हैं। उनकी कथाकृतियां 'लाडेसर, 'नैणां खूट्यो नीर एवं 'ओळखाण राजस्थानी कथा यात्रा को एक गति देती हैं। पंवार का अगस्त 2014 में 90 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें

image