-1476857842.jpg?w=800)
प्रयास संस्थान की ओर से इस वर्ष से राजस्थानी भाषा के कथाकारों के लिए राजस्थानी के मूर्धन्य कथाकार बैजनाथ पंवार के नाम से कथा पुरस्कार शुरू किया जाएगा।
संस्थान अध्यक्ष दुलाराम सहारण के अनुसार बैजनाथ पंवार कथा साहित्य पुरस्कार के तहत प्रतिवर्ष राजस्थानी के किसी एक उल्लेखनीय कथाकार को 11 हजार रुपए, शॉल, श्रीफल व मानपत्र प्रदान किया जाएगा। संस्थान सचिव कमल शर्मा के अनुसार पंवार की स्मृति में स्थापित हो रहे इस वार्षिक पुरस्कार का संयोजन और सौजन्य प्रयास संस्थान का होगा। पहले पुरस्कार के रूप में वर्ष 2016 का पुरस्कार शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। आयोजन आगामी दिसम्बर में चूरू मुख्यालय पर होगा।
एक नजर बैजनाथ पंवार पर
निकटवर्तीरतननगर कस्बे में जन्मे बैजनाथ पंवार राजस्थानी कथा की हरावल पंक्ति के कथाकार रहे हैं। उनकी कथाकृतियां 'लाडेसर, 'नैणां खूट्यो नीर एवं 'ओळखाण राजस्थानी कथा यात्रा को एक गति देती हैं। पंवार का अगस्त 2014 में 90 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था।
Published on:
19 Oct 2016 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
