
bheekaram prajapat
पुलिस ने गुरुवार शाम देह व्यापार के आरोप में एक महिला सहित दलाल को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है।
डीएसपी सुखविंदरपाल सिंह व थानाधिकारी भगवती सिंह चारण ने छापर रोड स्थित एक मंदिर के पास से दुकाननुमा जगह से सुजानगढ़ दूलिया बास निवासी भीकाराम प्रजापत (35) व एक महिला को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर लिया।
महिला पर देह व्यापार करने का आरोप है। डीएसपी ने बताया कि भीकाराम के पास एकफर्जी ग्राहक बनाकर भेजा। जिससे भीकाराम ने एक हजार रुपए ले लिए। बोगस ग्राहक का संकेत पाकर पुलिस टीम ने दलाल व महिला को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दलाल के पास से 19 सौ रुपए भी बरामद किए। इसके अलावा वहां से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस दोनों को शुक्रवार सुबह न्यायालय में पेश करेगी।
Published on:
15 Jun 2017 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
