Rajasthan Accident News: घर के बाहर खड़ी दादी पोती को कार ने कुचल दिया। हादसे में दादी की मौत हो गई। वहीं पोती गंभीर रूप से घायल हो गई।
Rajasthan Accident News: घर के बाहर खड़ी दादी पोती को कार ने कुचल दिया। हादसे में दादी की मौत हो गई। वहीं पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे यहां डीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा खण्डवा पट्टा झारिया मालियों की ढाणी के आगे मंगलवार शाम हुआ।
ढाणी में स्थिति घर के आगे दादी विमला देवी अपनी सात वर्षीय पोती के साथ खड़ी थी। चूरू से भालेरी की तरफ जा रही कार ने घर के आगे खड़ी दादी-पोती के टक्कर मारदी। तभी विमला देवी का बेटा ढाणी में से भागकर आया और देखा तो किसी ने दादी-पोती के टक्कर मारकर घायल कर दिया।
बाद में उन्हें राजकीय डीबी अस्पताल लाया गया। आपातकालीन वार्ड में चिकित्सकों ने विमला देवी को मृत घोषित कर दिया। पोती रिया को मातृ एंव शिशु अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। कार चालक मौके से भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।