
चूरू. शहर की सदर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एनएच-52 (NH 52) पर नाकाबंदी के दौरान बिनोला पशु आहार से भरे ट्रक से डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक को भी जब्त कर लिया। सदर थानाधिकारी मोटाराम ने मंगलवार को बताया कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया सदर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन में छिपाकर रखा गया 24 किलो 216 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
हरियाणा ले जा रहे थे डोडा पोस्त
पुलिस ने ट्रक चालक मनोज कुमार (32) निवासी तलवाड़ा खुर्द, हनुमानगढ़ तथा उसके साथी सुभाष (27) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि ट्रक में भरा बिनोला पशु आहार मध्यप्रदेश से हरियाणा ले जाया जा रहा था और इसी आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही थी। प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने यह डोडा पोस्त नीमच के पास हाईवे पर एक बाइक सवार से खरीदा था, जिसे हरियाणा ले जाकर सप्लाई करना था।
मामले की आगे की जांच दूधवाखारा थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा को सौंपी गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में सदर थानाधिकारी मोटाराम के साथ कांस्टेबल नवीन, सरजीत और धर्मेन्द्र शामिल रहे। पुलिस अब तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
Published on:
14 Jan 2026 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
