scriptRajasthan News: राममंदिर का वीडियो सोशल मिडिया पर पोस्ट करने पर नाबालिग की पिटाई | Rajasthan News Man beaten up for video posting of Ram Mandir Ayodhya on social media video goes viral | Patrika News
चुरू

Rajasthan News: राममंदिर का वीडियो सोशल मिडिया पर पोस्ट करने पर नाबालिग की पिटाई

Rajasthan News: अयोध्या में बन रहे राममंदिर के वीडियो को सोशल मिडिया पर लगाए जाने का विरोध करते हुए एक युवक से कुछ युवकों ने मारपीट कर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद कस्बे के सैंकड़ो लोगों की भीड़ ने शनिवार रात्रि को थाने के सामने प्रदर्शन किया।

चुरूDec 11, 2023 / 10:53 am

Kirti Verma

churu.jpg

Rajasthan News: अयोध्या में बन रहे राममंदिर के वीडियो को सोशल मिडिया पर लगाए जाने का विरोध करते हुए एक युवक से कुछ युवकों ने मारपीट कर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद कस्बे के सैंकड़ो लोगों की भीड़ ने शनिवार रात्रि को थाने के सामने प्रदर्शन किया। दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बीदासर डीएसपी प्रहलाद राय छापर पहुंचे। प्रदर्शन करने वालों के साथ वार्ता कर आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान महेश रतावा, किसन सारडा, जयराम जांगिड़, उमाशंकर रतावा, श्याम माली,पार्षद देवकीनंदन सेन, नारायण पारीक,राजकुमार रतावा,मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया, पुलिस ने शूटरों को किस तरह पकड़ा, एक चूक पड़ी भारी

घटना को लेकर पीड़ित के पिता मनोज पुत्र कन्हैयालाल शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दी कि उनका बेटा आशीष ( 17 ) ने अपने इंस्टाग्राम पर राम मंदिर से संबधित पोस्ट डाली थी। वह शनिवार को करीब 5 बजे स्टेडियम में क्रिकेट खेलने गया था। इस पोस्ट से नाराज होकर शाम करीब साढे 5 बजे अरमान पुत्र मोहम्मद इकबाल, एजाज खान पुत्र युनुस खान, समीर खान पुत्र मुमताज खान व तीन चार अन्य ने आशीष के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अपनी करवाई कर रही है। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। कस्बे में आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिए पुलिस क़ानून व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है।
सुमन परिहार, थानाधिकारी, छापर

यह भी पढ़ें

घूसखाेरों को दबोचने में एसीबी की टीम संभाग में रही अव्वल



https://youtu.be/i8ejmByA3h0

Hindi News/ Churu / Rajasthan News: राममंदिर का वीडियो सोशल मिडिया पर पोस्ट करने पर नाबालिग की पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो