
rajasthan politics News: पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक बुधवार को पंचायत समिति सभागार में प्रधान दीपचंद राहड़ की मौजूदगी में हुई। करीब छह माह बाद नए साल में पहली बार हुई बैठक में कई महकमों के अधिकारी नदारद रहे। एसडीएम अनिल कुमार सैनी को तो विधायक हरलाल सहारण ने कॉल करके बुलाया। विधायक ने विडिओ शर्मिला छल्लाणी से कहा कि आगे ध्यान रखें, बैठक में नहीं आने वाले अधिकारियों को नोटिस देकर जवाब मांगे। इस मौके पर कई सरपंच बोले राज तो बदल गया है, मगर अधिकारियों के काम करने का अंदाज अभी तक नहीं बदला। कई सरपंच बोले 6 माह पूर्व हुई बैठक के उठाए गए मुद्दों का निस्तारण नहीं हुआ है। जिस पर सरपंचों ने कहा कि जब प्रधान की सुनवाई नहीं होती तो हमारी कौन सुनेगा। बैठक में गांवों में टूटी सड़क, बिजली व पानी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के शुरूआत में विधायक हरलाल सहारण का जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक (शहर) जयप्रकाश अटल, तहसीलदार सुरेंद्रपाल, उप जिला प्रमुख महेंद्र न्यौल, उप प्रधान सपना तालणिया, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष बलबीर ढाका व विक्रम कोटवाद आदि मौजूद रहे।
जलजीवन मिशन के घपले पर सरपंचों ने घेरा
जलजीवन मिशन में घपले को लेकर कई सरपंचों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को घेरा। आरोप लगाया कि बिना ग्राम पंचायत की एनओसी के ठेकेदारों का भुगतान धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिस पर विभाग के एक्सीएन ने कहा कि तीन माह से महकमे के पास फंड ही नहीं है। भुगतान नहीं हो रहा है। विधायक ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे मत बताइए, योजना में हो रहे घपलों की सारी जानकारी है मुझे। अब ऐसा नहीं चलेगा। सही तरीके के काम करें, जिससे केंद्र सरकार की मंशा के मुताबिक ग्रामीणों को योजना का समुचित फायदा मिल सके।
विधायक ने कहा-एपीओ होगा एइएन
चूरू पंचायत समिति की 10 ग्राम पंचायतों में पीने के पानी की आपूर्ति का भार तारानगर जलदाय विभाग के कंधों पर है। जिसके तहत खंडवा, रिबिया, जोड़ी कोटवाद, खींवासर, चलकोई सहित कई गांवों में बीते तीन माह से पीने का पानी नहीं आने का मुद्दा बैठक में उठा तो एइएन बैठक में मौजूद नहीं थे। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि एइएन कभी बैठक में आते ही नहीं हैं। जिस पर विधायक बोले एइएन को एपीओ करवा दूंगा।
नहीं बन रहे ड्राइविंग लाइसेंस
बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम बीजारणियां ने आरोप लगाया कि चूरू डीटीओ शाम को पांच बजे बाद आफिस आते हैं। इंस्पेक्टर डीटीओ आफिस में बैठते नहीं। ऐसे में ग्रामीण इलाके के लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस बनने में परेशानी हो रही है। डीटीओ वार्ता करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं।
अवैध कनेक्शन राह में रोड़ा
लोहसणा बड़ा, बीजारिणयों की ढाणी व बास महला का आदि गांवों में आपणी योजना की पाइप लाइनों में अवैध कनेक्शन होने से इन गांवों में पेयजलापूर्ति दो माह से बाधित होने का मामला सदन में उठा। जिस पर अधिकारियों को पुलिस इमदाद के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इधर, कई गांवों में पीएचसी में डाक्टर व नर्सिंग स्टॉफ नहीं होने का मामला भी सरपंचों ने उठाया।
Published on:
11 Jan 2024 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
