15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन साल पहले जहां ऑटो पलटने से हुई थी छोटे भाई की मौत वहीं हुई बड़ेे भाई की मौत

सवाई रोड पर कुटिया के पास शनिवार रात साढ़े नौ बजे एक ऑटो रिक्शा पलटने से ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिसके अनुसार वार्ड एक निवासी सोमेश्वर माली ऑटो रिक्शा में सवार होकर रेलवे फाटक की ओर से अपने घर की तरफ आ रहा था।लेकिन कुटिया के पास ऑटो पलट गया जिसके कारण सोमेश्वर की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सोमेश्वर को कस्बे के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

2 min read
Google source verification
churu auto accident news

तीन साल पहले जहां ऑटो पलटने से हुई थी छोटे भाई की मौत वहीं हुई बड़ेे भाई की मौत

सरदारशहर.

सवाई रोड पर कुटिया के पास शनिवार रात साढ़े नौ बजे एक ऑटो रिक्शा पलटने से ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिसके अनुसार वार्ड एक निवासी सोमेश्वर माली ऑटो रिक्शा में सवार होकर रेलवे फाटक की ओर से अपने घर की तरफ आ रहा था।लेकिन कुटिया के पास ऑटो पलट गया जिसके कारण सोमेश्वर की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सोमेश्वर को कस्बे के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रविवार सुबह पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। चार भाइयों में दो नंबर के सोमेश्वर मजदूरी का कार्य करता था। तीन साल पहले सोमेश्वर के सबसे छोटा भाई कन्हैयालाल इसी जगह ऑटो पलटने से मौत हो गई थी। सोमेश्वर को एक बेटी व दो बेटे है। एक ही तरीके से दोनों भाइयों की मौत शहर में चर्चा की विषय बन गई।

लावारिश महिला की उपचार के दौरान मौत
चूरू. शहर के राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में उपचाराधीन एक लावारिश महिला की रविवार शाम को उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल चौकी के मुताबिक लखनऊ निवासी कैलाश देवी पत्नी रामकुमार (७०) को शनिवार को पांच जने उपचार के लिए लेकर पहुंचे। बाद में किसी समय वे सभी अचानक गायब हो गए। उसके बाद से महिला का उपचार चल रहा था। शाम को गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक उस रैफर करने के लिए दस्तावेज तैयार कर रहे थे। इस दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

खेत में वृद्धा की अचानक मौत
सालासर. गांव भांगीवाद में एक खेत में काम करते समय एक वृद्ध महिला की अचानक मौत हो गई। इस बारे में थाने में मरग दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार कमल कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि ६६ वर्षीय धनी देवी खेत में काम कर रही थी। उस समय उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे सालासर के राजकीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बाद में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

जीप पलटने से छह जने घायल
सरदारशहर. मीतासर गांव के पास शनिवार रात दो बजे एक जीप पलट गई जिसके कारण उसमें सवार छह जने घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बीकानेर रैफर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार वार्ड 27 निवासी नूरमोहम्मद, अयूब, फारूक, रफीक, वार्ड 28 निवासी नथूशाह, वार्ड 29 निवासी इब्राहिम व फारूक शादी में शामिल होकर लूणकरणसर से सरदारशहर आ रहे थे कि मीतासर गांव के पास अचानक आए हरिण को बचाने के प्रयास में जीप असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें सवार छह जने घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया।

दो बाइकों की भिड़ंत में दो घायल
सरदारशहर. बीकमसरा रोड पर शनिवार रात दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसके कारण दो जने घायल हो गए।
घायलों को यहां से गुजर रहे लोगों ने कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। सूत्रों के अनुसार वार्ड एक निवासी रमेश कुमार भाट बाइक से अपने घर जा रहा था कि सामने आई बाइक से भिडंं़त हो गई जिसके कारण रमेश व शोएब काजी घायल हो गए। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ।