Churu News: हरियाणा पुलिस के साथ मारपीट करने, दस वर्षों से फरार जिले का टॉप अपराधी और 15 हजार रुपए का ईनामी फरार आरोपी को एजीटीएफ़ पुलिस ने गिरतार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपी पर सादुलपुर, सिधमुख, बहल दादरी, परबतसर, नागौर, शाहपुरा जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में लगभग एक दर्जन से अधिक कुल 13 मामले दर्ज है।
जिला पुलिस अधीक्षक चूरू की ओर से आरोपी पर दस हजार एवं पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण की ओर से आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित था। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से अवैध कार्यों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल एवं आईपीएस अधिकारी निश्चय प्रसाद एम के सुपरविजन में पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है।
उन्होंने बताया कि कुल 15 हजार का ईनामी फरार आरोपी स्थाई वारंटी व जिला चूरू के टॉप 10 अपराधियों में शामिल सुनील कुमार निवासी ढाणी श्योपुरा पुलिस थाना राजगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी ने बताया वर्ष 2009 में हरियाणा के दादरी सदर क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी व उसके परिजनों द्वारा पुलिस पर हमला किया गया था। आरोपी पर राज कार्य में बाधा सहित अनेक धाराओ में मामला दर्ज हुआ था। थाना अधिकारी ने बताया आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए गत दस वर्षों से लगातार फरार रहकर और गंगानगर क्षेत्र में पहचान छुपा कर खेती के कार्य में लगा था। साथ ही सिधमुख थाना अंतर्गत भी स्थाई वारंटी घोषित था।
उन्होंने बताया कि तकनीकी और खूफिया सूचना के आधार पर एजीटीएफ़ चूरू की टीम ने आरोपी की स्टिक लोकेशन ट्रेस कर सफलतापूर्वक गिरफ्तार करने की कार्रवाई की। एजीटीएफ प्रभारी निश्चय प्रसाद आईपीएस के निर्देशन में हुई कार्रवाई में कांस्टेबल महेंद्र कुमार, कपिल कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम शर्मा धनाराम, रमाकांत आदि की मुख्य भूमिका रही।
Published on:
16 Jun 2025 05:35 pm