पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देसी कट्टा ,दो पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी हिसार रेलवे फाटक से बहल सड़क की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से हिसार सड़क की तरफ आ रहे थे। इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ गए।
सादुलपुर. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देसी कट्टा ,दो पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी हिसार रेलवे फाटक से बहल सड़क की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से हिसार सड़क की तरफ आ रहे थे। इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ गए। थाना अधिकारी सुभाष चन्द्र ढील ने बताया कि डीएसटी टीम के कांस्टेबल अजय कुमार की सूचना पर पुलिस ने राहुल उर्फ धोलू जाति धाणक उम्र 28 साल निवासी देवराला जिला भिवानी हरियाणा तथा अनिल कुमार धाणक उम्र 30 वर्ष निवासी भाकरा सादुलपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी हथियार कहां से लाए।
हत्या के मामले में वांछित था आरोपी
राहुल उर्फ धोलू हत्या के मामले में राजस्थान और हरियाणा में वांछित इनामी आरोपी है। आरोपी जेतपुरा गांव निवासी प्रदीप स्वामी ट्रिपल हत्याकांड मामले में फरार था। जिस पर बीस हजार रुपए का इनाम घोषित है। फरारी के दौरान आरोपी ने हरियाणा के सिवानी में 6 मई को दिन दहाड़े फायरिंग कर नरेश पंडित की हत्या कर दी थी। हरियाणा पुलिस की ओर से भी अरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है सक्रिय सदस्य
आरोपी राहुल उर्फ धोलू लॉरेंस बिश्नोई तथा अनिल ढाणी केहर हरियाणा गैंग का सक्रिय सदस्य है। जिसके द्वारा फरवरी 2021 में अपने साथियों के साथ रेकी करके प्रदीप स्वामी जैतपुरा व उसके साथ बैठे अन्य दो लोगों पर गोलियों से ताबड़तोड़ हमला करके हत्या कर दी थी। उसके बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था।
इनका कहना है
अवैध हथियार और जिंदा कारतूस सहित सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हथियार खरीदने और लाने या किसी को टारगेट करने आदि की जानकारी के लिए आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।
इस्लाम खान डीएसपी सादुलपुर