
sardarshahar
पूर्व केंद्रीय मंत्री दौलतराम सारण की छठी पुण्य तिथि रविवार को आदर्श कन्या छात्रावास में मनाई गई। इस मौके पर गायत्री परिवार के ओमप्रकाश पारीक व बनवारीलाल जांगिड़ के नेतृत्व में किए गए हवन में उपस्थित जन ने आहूतियां दी। किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णकुमार सारण ने कहा कि दौलतराम सारण किसानों के मसीहा थे। उन्होंने सबको साथ लेकर क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया।
भाजपा की सुशीला सारण ने कहा कि सारण ने नारी शिक्षा को आगे बढ़ाने व सामाजिक कुरीतियां हटाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एडवोकेट शिवचंद सहू, रामप्रताप सेवदा, शिवदयाल पारीक, डा. कन्हैयालाल सींवर, श्योकरण पोटलिया, सरपंच रतिराम सारण व नारायणसिंह सारण आदि ने सारण के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। आयोजन में नितिन चौधरी, जिप सदस्य मोहनलाल आर्य, मोहनलाल बेनीवाल, रामजस चाहर, रामलाल सारण, मनीराम चाहर, रामस्वरूप सारण व डा.फूलचंद प्रेमी आदि उपस्थित थे।
तारानगर. राजस्थान किसान यूनियन की ओर से रविवार को एसडीएम कार्यालय के आगे पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी दौलतराम सारण की पुण्यतिथि मनाई गई। यूनियन के जिलाध्यक्ष अर्जुनलाल धेतरवाल, जयसिंह मेघवाल, अजीत आर्य, राजूराम धाणक, महावीर यादव, बलराम मोगा व भगतसिंह आदि ने सारण के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सारण को श्रद्धाजंलि दी गई।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने चौ. कुम्भाराम आर्य लिफ्ट नहर के अधूरे कार्य को पूरा करवाने की मांग को लेकर यूनियन की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन की समीक्षा की। पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक सुगनाराम सारण ने सारण की पुण्यतिथि पर रीको क्षेत्र में पौधरोपण किया।
Published on:
02 Jul 2017 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
