31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहरीले चुग्गे से 11 मोर मरे, किसान गिरफ्तार

तिरुपुर जिले के पंचपट्टी गांव के एक किसान को ११ मोरों को जहर देकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।सूत्रों ने बताया कि मृत मोर 49 वर्षीय किसान एम सेमलियाप्पन के खेत में मिले थे। उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
peacock hunting

peacock hunting

कोयम्बत्तूर. तिरुपुर जिले के पंचपट्टी गांव के एक किसान को ११ मोरों को जहर देकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मृत मोर 49 वर्षीय किसान एम सेमलियाप्पन के खेत में मिले थे। उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वन विभाग को इस सम्बन्ध में गांव के ही एक शख्स ने सूचना दी थी। राष्ट्रीय पक्षी मोर से जुड़ा मामला होने के कारण तत्काल वन विभाग की एक टीम कांजीयम वन रेंज अधिकारी प्रवीण कुमार के साथ मौके पर पहुंची । वहां खेत में मोरों के शव पड़े थे। उनको समेट कर विसरा लिया। जो जांच के लिए चेन्नई भिजवा दिया गया है। विभाग ने किसान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि पक्षी उसकी सहजन की फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे।बताया जाता है कि उसने मोरों को मारने के लिए चुग्गे में जहर मिला दिया था।आरोपी को अदालत में पेश करने पर उसे तिरुपुर जेल भिजवा दिया गया।उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही वन विभाग ने केरल में पिछले दिनों एक गर्भवती हाथी की देसी बम से मौत के बाद इस तरह के लोगों की सूची बनाना शुरु कर दिया है। खास कर पश्चिमी घाट वाले जिलों में विभाग के अधिकारियों ने देसी बम से वन्य जीवों को भगाने वालों की कुंडली बनाना शुरु कर दिया है। उन्हें कड़ी चेतावनी जारी की गई है।चार साल पहले कोयम्बत्तूर में भी बम की वजह से एक मादा हाथी की मौत हो चुकी है।