
Accident: कार से टकराई बाइक, दो युवक की मौत, एक घायल
कोयम्बत्तूर. शहर के तीन अलग इलाकों में हुए सड़क हादसे के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। शहर के सिंगनल्लूर इलाके निवासी नंजप्पन 72 अपने परिवार के साथ रहता था।
घटना के दिन वह पालक्काडु सेलम बाइपास रोड से पैदल जा रहा था। सड़क पार करते वक्त एक अज्ञात व्यक्ति की कार के टकराने से नंजप्पन दूर जा गिरा। गंभीर हालत में उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मदुक्करई पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी घटना में, केरल निवासी सैमनराज उडुमलईपेट्टई की ओर अपने बाइक पर जा रहा था। केजी चावडी के पास आते ही अचानक अपनी बाइक से वह नियंत्रण खो बैठा और बिजली के खंभे से जा टकराया। हादसे के दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गई। केजी चावडी पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीसरी घटना में तिरुची निवासी अजित कुमार 21 यहां के निजी कम्पनी में कार्यरत था। घटना के समय वह अपनी बाइक पर अविनाशी की ओर जा रहा था। नीलांबूर के पास आते ही वह सामने से आई बाइक के साथ भिड़ गया। राहगीरों ने उसे तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान पीडि़त की मौत हो गई। सूलूर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
16 Feb 2020 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
