
41 कारखाने देश भर में 6 ऊटी के पास अरुणंकडु में
कोयम्बत्तूर. nilgiri नीलगिरि सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए राजा a. raja ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के अधीन देश भर के ४१ बारूद कारखानों के निजीकरण के खिलाफ इन इलाकों के विधायक प्रधानमंत्री से मिलेंगे। राजा शुक्रवार को अरावंकडु बारूद कारखाने के कर्मचारियों की बैठक में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में 41 कारखाने जिन इलाकों में हैं ,उन सभी इलाकों के सांसद से बात हो गई है।शीतकालीन सत्र में सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मसले पर मिलेंगे और इस सभी कारखानों को निजी हाथों में नहीं सौंपने का आग्रह करेंगे। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय के स्वामित्व में 41 विस्फोटक कारखाने हैं। इसमें 11 कारखानों में गोला-बारूद का निर्माण किया जाता है।अकेले नीलगिरि जिले के अरुणंकडु में छह कारखाने है। इसके अलावा कुन्नूर, त्रिची और चेन्नई के पास अवाडी में बारूद कारखाने हैं। केन्द्र सरकार ने हाल ही में इन कारखानों का निजीकरण करने का निर्णय लिया है। निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी संगठनों ने कई बार प्रदर्शन किया।उनकी मांग है की केंद्र सरकार इन कारखानों के निजीकरण नहीं करें। इस संबंध में अरावंकडु में कॉर्डाइट कारखाने के कर्मचारियों ने सांसद राजा को बैठक में बुलाया था।
राजा ने यह भी कहा कि ऊटी में बंद पड़ी हिंदुस्तान फोटो फिल्म्स की इमारत में केन्द्र सरकार को मेडिकल कॉलेज खोलना चाहिए।इससे इमारत का भी उपयोग हो सकेगा और पर्वतीय इलाके के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
Published on:
05 Oct 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
