
पारंपरिक अंदाज में मनाया तीजोत्सव
मदुरै. हरियाली तीज का पर्व maudrai मदुरै अग्रवाल महिला मंडल agarwal mahila mandal की ओर से अग्रवाल भवन में पारपंरिक अंदाज में मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ मेंं दुर्गा पूजा की गई। बंगाली थीम पर आधारित पूजन के तहत मां दुर्गा की प्रतिमा सजाई गई। महिलाओं ने एक जैसी बंगाली वेशभूषा पहनी। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागियोंं को सांत्वना पुरुस्कार दिए गए। बच्चों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। महिलाओं ने विभिन्न खेल खेले। एकल व सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का आकर्षण प्रेरणादायक संदेश रहे। इनमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, रक्तदान महादान आदि के जरिए सामाजिक हित के संदेश शामिल रहे।
---------
३० ज्ञानार्थियों ने भरे आवेदन
मदुरै. तेरापंथ भवन Terapanth Bhawan मेंं जैन विद्या सप्ताह का आयोजन किया गया। व्यवस्थापक सरोज लोढ़ा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जैन विद्या परीक्षा के आवेदन भरवाए गए। भाग एक व दो में ३० ज्ञानार्थियों ने आवेदन भरे। कश्वी कोठारी ने भिक्षु अष्टकम की प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रशिक्षिका लता कोठारी, बबीता लोढ़ा, सुनीता कोठारी, संतोष बोकाडिया, रेखा दुगड़ व मधु पारख आदि उपस्थित थीं।
---------
Published on:
05 Aug 2019 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
