
कोयंबत्तूर और तिरुपुर जिले हॉटस्पॉट घोषित
कोयंबत्तूर. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार (15 अप्रैल) को 170 जिलों को कोरोनावायरस कोविड-19 हॉटस्पॉट घोषित किया। इस लिस्ट में तमिलनाडु के उन 22 जिलों में कोयंबत्तूर और तिरुपुर भी शामिल है जो हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। कोयम्बत्तूर में अब तक 126 और तिरुपुर में 79 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जबकि अभी तक 12 संक्रमित लोग स्वास्थ्य होकर घर वापस जा चुके हैं। हॉटस्पॉट तमिलनाडु के22 जिलों में चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, कोयम्बटूर, इरोड, तिरुनेलवेली, डिंडीगुल, विल्लुपुरम, नामक्कल, तेनी, चेंगलपट्टू, तिरुप्पूर, वेल्लोर, मदुरै, तूतीकोरिन, करूर, विरुधनगर, कन्नियाकुमारी, कुड्डलोर, तिरुवल्लूर, तिरुवल्लूर नागपट्टिनम।
मेट्टुपालयम में जंगली हाथी घुसा
मेट्टुपालयम में बुधवार की सुबह एक जंगली हाथी घुस गया। शहर में जंगली हाथी के घुस आने से हड़कंप मच गया और जनता डर के कारण घरों में ही दुबकी रही। यह हाथी पास में स्थित नेलीमलाई के जंगल से आया था। यह हाथी समयापुरम क्षेत्र से आकर मेट्टुपालयम की गलियों में घूमता रहा। हाथी की शहर में घुसने की जानकारी मिलने पर वन विभाग के गार्ड पहुंचे और जनता को अपने घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी। फिर वन विभाग ने पटाखे फोड़कर हाथी को जंगल की ओर भगा दिया।
Published on:
17 Apr 2020 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
