29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी ने विपक्ष से पूछा, क्या राष्ट्रवादी होना अपराध है?

कोयम्बत्तूर में चुनाव सभा

1 minute read
Google source verification
modi CBE

मोदी ने विपक्ष से पूछा, क्या राष्ट्रवादी होना अपराध है?

कोयम्बत्तूर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रवाद को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला। मोदी ने कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या राष्ट्रवादी होना अपराध है। मोदी ने खुद विपक्ष को इसका जवाब देते हुए कहा कि हम राष्ट्रवादी थे और राष्ट्रवादी ही रहेंगे।
कोयम्बत्तूर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन व सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि विपक्ष के पास राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कोई योजना नहीं है। विपक्ष के इसी नरम रवैये के कारण देश वर्षों तक आतंकवाद के सामने असहाय बना रहा।
मोदी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष पूछ रहा है कि मोदी राष्ट्रवाद की बातें क्यों कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि हम हमेशा राष्ट्रवादी थे,राष्ट्रवादी हैं और राष्ट्रवादी रहेंगे। यह हमें जनता के कल्याण के लिए काम करने की प्ररेणा देता है। मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या राष्ट्रवादी होना अपराध है। मोदी ने कांग्रेस को उसके घोषणा पत्र में राजद्रोह कानून की समीक्षा करने के वादे को लेकर भी घेरा मोदी। मोदी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र एक ऐसा दस्तावेज है, जिसका इंतजार भारत विरोधी तत्वों को था। इससे वे काफी खुश हुए। कांग्रेस के घोषणा में साफ तौर पर लिखा गया है कि जमानत नियम है और जेल अपवाद है। मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम का नाम लिए बगैर कहा कि मुझे कांग्रेस का घोषणा पत्र पढ़कर आश्चर्य हुआ लेकिन जब पता चला कि री-काउंटिंग मंत्री कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष थे तो अचरज नहीं हुआ। खुद उनके अस्तित्व के लिए भी जमानत काफी जरुरी है। करवंचना के मामले में उनके बॉस भी जमानत पर हैं।