
जगन्नाथ रथ यात्रा आज
कोयम्बत्तूर. इस्कॉन श्री जगन्नाथ मंदिर, पेलामेडू के तत्वावधान में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शनिवार को दोपहर बाद1.30 बजे निकाली जाएगी। रथयात्रा राजा स्ट्रीट, तेरमुट्टी से दोपहर दो बजे रवाना होकर ओपनकारा स्ट्रीट से वैशायल स्ट्रीट होते हुए पुन: करु प्पा गाऊंदर स्ट्रीट से होते हुए पुन: तेरमुट्टी पर शाम 5.30 बजे पहुंचकर समाप्त होगी। इस्कॉन के गुरू जयपताका स्वामी, भानु स्वामी, भक्ति विनोद स्वामी रथयात्रा को रवाना करेंगे। शाम छह बजे इस्कॉन मंदिर ( कोडिसिया) में प्रभु जगन्नाथ, बलदेव व सुभद्रा का स्वागत होगा। 6.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सात बजे उद्बोधन कार्यक्रम होगा। 7.45 बजे संध्या आरती व 8.30 बजे कीर्तन भजन व 8.45 बजे प्रसादी होगी। इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता अच्युत गोपीनाथदास ने बताया कि रथयात्रा में इटली, जापान सहित कई देशों के भक्त भाग लेंगे।
जैन समाज का सामूहिक सामायिक फैस्टिवल 5 को
मदुरै. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय जैन सामायिक फेस्टिवल का आयोजन 5 जनवरी को किया जाएगा। इसमें विश्व में सकल जैन समाज इस आयोजन में भाग लेगा। मदुरै सहित राज्य के विभिन्न शहरों में तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में रविवार को सुबह 9 बजे स्थानीय तेरापंथ भवन में सामायिक का आयोजन किया जाएगा। कार्यकम में जैन मुनि भुवनभूषण विजय के सानिध्य में होगा। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जैन समायिक फेस्टिवल के माध्यम जैन धर्म श्रावक सामूहिक एक समायिक की आराधना कर जैन एकता का परिचय देंगे।
Published on:
04 Jan 2020 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
