27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुनि भुवन भूषण विजय का चातुर्मास प्रवेश १२ को

मुनि भुवनभूषण विजय आदि ठाणा का चातुर्मास प्रवेश १२ जुलाई को होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Pravachan mala

Pravachan mala

मदुरै. मुनि भुवनभूषण विजय आदि ठाणा का चातुर्मास प्रवेश १२ जुलाई को होगा। सुमतिनाथ जैन नया मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में मुनि का चातुर्मासिक प्रवेश 12 जुलाई को सुबह 7.30 बजे आराधना भवन में होगा। संघ के उपाध्यक्ष मूलचंद श्रीश्रीमाल और मंत्री प्रकाश सदाणी ने बताया कि सुबह 7.३० बजे शंखेश्वर टावर से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकलेगी, जो मुख्य मार्गों से होते हुए चातुर्मास स्थल आराधना भवन पहुंच कर धर्मसभा में परिवर्तित हो जाएगी। चातुर्मास प्रवेश के मौके पर आराधना भवन में आचार्य व मुनियों के सान्निध्य में शालीभद्र भोजनशाला का उद्घाटन किया जाएगा।

मदुरै. मदुरै स्थित भटियाणी माता मंदिर का तृतीय स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। मंदिर में लाइट व सजावट की गई। सनातन धर्म प्रेमी व माजीसा भक्त मंडल की ओर से धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महोत्सव के प्रथम दिन रविवार को नवचंडी हवन हुआ। इसके बाद आरती में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रात्रि १० बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया। सोमवार को सुबह 9 बजे राजस्थान व गुजरात से आए पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणपति पूजन किया गया।