31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन विद्या कार्यशाला में प्रमाण पत्र वितरित

स्थानीय तेरापंथ भवन में साध्वी निर्मल प्रज्ञा, समणी मनस्वी प्रज्ञा के सानिध्य में गत वर्ष आयोजित जैन विद्या कार्यशाला व जैन विद्या परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
jain education workshop

जैन विद्या कार्यशाला में प्रमाण पत्र वितरित

कोयम्बत्तूर. स्थानीय Coimbatore तेरापंथ भवन में साध्वी निर्मल प्रज्ञा, समणी मनस्वी प्रज्ञा के सानिध्य में गत वर्ष आयोजित जैन विद्या कार्यशाला व जैन विद्या परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर विद्यार्थियों से आगामी परीक्षा में भाग लेने का आग्रह किया गया। इसके बाद ब्रेनवॉश प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम के प्रारंभ में कनक प्रभा बुच्चा ने महाप्रज्ञ अष्टकम किया। ज्ञानशाला अध्यापिका रूपकला भंडारी ने दोहों की जानकारी दी। आचंलिक प्रभारी वंदना पारेख ने परीक्षा की जानकारी दी। गत सप्ताह तीर्थंकर प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी पुरुस्कृत किया गया। इंदरचंद बुच्चा व पुष्पादेवी सेठिया ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया। संचालन निर्मल बैंगवानी ने किया।

तिरुपुर में हनुमंत कथा आज से
तिरुपुर. दादी परिवार, तिरुपुर के तत्वावधान में केपीएन कॉलोनी स्थित पनिरेंडार मंडपम में 29 जुलाई से4 अगस्त तक हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा वाचक वृंदावन के विजय कौशल महाराज कथा सुनाएंगे। कथा प्रतिदिन शाम 5 से 8 बजे व रविवार को सुबह ९.३० से १२.३० बजे तक होगी।