3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिल्लूर का जलस्तर एक ही रात में चार फीट बढ़ा

भले ही कोयम्बत्तूर Coimbatore इलाके में खास बरसात नहीं हो रही हैं, पर शहर के लिए पीने का पानी का प्रबंध हो गया है। पिल्लूर और सिरुवानी बांध में पानी की अच्छी आवक जारी है। - १०० फीट पूर्ण - भराव क्षमता - 91.50 फीट - वर्तमान जल स्तर 98 फीट पर खोले जाएंगे गेट.

less than 1 minute read
Google source verification
pillur dam

पिल्लूर का जलस्तर एक ही रात में चार फीट बढ़ा

कोयम्बत्तूर. भले ही कोयम्बत्तूर Coimbatore इलाके में खास बरसात नहीं हो रही हैं, पर शहर के लिए पीने का पानी का प्रबंध हो गया है। पिल्लूर और सिरुवानी बांध में पानी की अच्छी आवक जारी है। पिल्लूर तो छलकने को तैयार है। 100 फीट की पूर्ण क्षमता के मुकाबले पिल्लुर बांध का जल स्तर एक ही रात में 87 फीट से बढ़कर 91.50 फीट हो गया है। जब पानी ९८ फीट पर पहुंच जाएगा। इसके गेट खोले जाएंगे। दरअसल इन बांधों में केरल में हो रही बरसात का पानी आ रहा है।इसी तरह नीलगिरि जिले के कुंड, बारली और अन्य बांधों में पानी की आपूर्ति बढ़ रही है। इन बांधों से छोड़ा गया अतिरिक्त पानी पिल्लूर में पहुंच रहा है।
इधर मेट्टपालयम में भवानी नदी में पानी की आवक बढ़ गई है। public works deptt. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर भवानी बांध में ओवरफ्लो होता है, तो भवानी नदी के किनारे रहने वाले लोगों को बाढ़ का अलर्ट जारी किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि keral केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून monsoon की शुरुआत के साथ जलग्रहण क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। जिले के सभी बांध भवानी, अवलंच, कुंडाह, पिल्लूर, अलियार और सिरुवानी में जल स्तर काफी बढ़ गया है।इससे किसानों में खुशी है। कोयम्बत्तूर शहर के लोग तो पीने के पानी के लिए पूरी तरह सिरुवानी और पिल्लूर बांध पर निर्भर हैं।