
शूटिंग प्वाइंट का आकर्षण बढ़ा
कोयम्बत्तूर. नीलगिरि के घने जगलों में पहाड़ों पर आबाद ऊटी में सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र यहां का शूटिंग प्वाइंट भी है।
दक्षिण भारत के फिल्म निर्माताओं के लिए ऊटी पसंदीदा शहर है। यहां अंग्रेजों के बनाएं बंगले, चर्च, चाय के बागान , घने जंगल, सैकड़ों एकड़ में फैले उद्यान, हैरिटेज ट्रेन, झरने , नदियां , बादलों के छूते पहाड़, हरी भरी वादियां और यहां का सदाबहार मौसम फिल्मों के लिए अनुकूल है। आरामदेह होटल , कोयम्बत्तूर में हवाई अड्डा भी है। ऐसे में बॉलीवुड के फिल्म निर्माता भी यहां शूटिंग के लिए आते रहते हैं। इसमें शक नहीं कि फिल्मों में ऊटी की मौजदूगी से यहां पर्यटन व्यवसाय बढ़ा है। सैलानी भी उन स्थानों पर जाना पसंद करते हैं। जहां विभिन्न फिल्मों की शूटिंग हुईहै। इनमें यहां के ब्रिटिश कालीन रेलवे स्टेशन भी शामिल है। पर्यटक फिल्मों वाली जगहों पर फोटो खींचते है। यहां ऊटी-गुडालुर राजमार्ग पर हरी भरी वादियों में सदमा सहित कईफिल्में की शूटिंग हुई है।इन दिनों बड़ी संख्या में केरल और कर्नाटक के पर्यटक यहां आ रहे हैं। चंूकि ऊटी के लिए उन्हें यहां हो कर ही आना -जाना होता है।
जिला प्रशासन ने यहां सैलानियों के लिए आवश्यक सुविधाओं का इंतजाम किया है। सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। पिछले साल की तुलना में अब तक यहां दोगुने पर्यटक आ चुके हैं।
Published on:
09 May 2019 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
