8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जिले में आवागमन बढ़ा, राज्य सीमाएं अभी भी सील

लॉकडाउन के बाद एक जून से अनलॉक 1.0 की शुरूआत सोमवार से हो गई है। इससे आवागमन बढ़ा है बाजारों में रौनक लौटने लगी है। आसपास के लोग भी निजी साधनों व लोक परिवहन की बसों से शहरों में आने लगे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
जिले में आवागमन बढ़ा, राज्य सीमाएं अभी भी सील

जिले में आवागमन बढ़ा, राज्य सीमाएं अभी भी सील

कोयम्बत्तूर. लॉकडाउन के बाद एक जून से अनलॉक 1.0 की शुरूआत सोमवार से हो गई है। इससे आवागमन बढ़ा है बाजारों में रौनक लौटने लगी है। आसपास के लोग भी निजी साधनों व लोक परिवहन की बसों से शहरों में आने लगे हैं। जिले में आवागमन खोल देने से अंतरजिला आवागमन बढऩे से आने वाले दिनों में कारोबार भी बढऩे की उम्मीद है जिससे बाजारों में अर्थ व्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा सकती है। दूसरी ओर राज्य की सीमाएं नहीं खुलने से अब भी सैंकड़ों लोग फंसे हुए हैं। कुछ अपने कारोबार के चलते दूसरे राज्य में नहीं जा पा रहे वहीं कुछ अपने घरों तक लौटने की प्रतीक्षा में अब भी हैं।
राज्य की सीमाओं को सशर्त मंजूरी
मौजूदा हालात में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक राज्यों में प्रवेश सशर्त दिया जा रहा है। पर्याप्त कारण बताने पर ई पास दिया जाता है साथ ही मेडिकल जांच होती है। बावजूद जाने पर 14 दिन का आईसोलेशन पीरियड या कोरंटाईन के रूप में निकालने की भी शर्त है। इससे जो जहां है वहीं रुका हुआ है।