scriptYou can buy Loom Solar System for just 7 thousand rupees, know where and how to get it? | सिर्फ 7 हजार रुपये में खरीद सकते हैं सोलर सिस्टम, जानिए कहां और कैसे मिलेगा? | Patrika News

सिर्फ 7 हजार रुपये में खरीद सकते हैं सोलर सिस्टम, जानिए कहां और कैसे मिलेगा?

locationकोयंबटूरPublished: Jun 24, 2021 12:50:01 pm

आज के समय में लगभग हर घरों में पॉवर बैकअप के लिए इन्वर्टर बैटरी रहता है पर Frequent Power Cut के कारण बैटरी चार्ज नहीं हो पाता है। लोग की कोशिश रहती है कि उनकी बैटरी दिन के समय में चार्ज हो और रात के समय में पंखा, लाइट, टीवी और फ्रिज चला सके।

loom_solar.jpeg

आज के समय में बिजली हमारे जीवन का बहुत ही महत्पूर्ण हिस्सा हो गया है। बिना बिजली के कुछ भी सोचना नामुमकिन सा लगता है। पानी के मोटर, मोबाइल चार्ज, पंखा, लैपटॉप, लाइट इत्यादि तमाम इलेक्ट्रोनिक सामान हो या फिर कोई अन्य उपकरण, चलाना मुश्किल है। बिजली की जरुरत घर, ऑफिस, स्कूल, हॉस्पिटल, होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप इत्यादि हर जगह है, लेकिन जब असमान्य मौसम या फिर कहें गर्मी और बारिश के समय में बिजली की समस्या अक्सर देखी जाती है। शहरों में 3-4 घंटे, जबकि गांवों में 9-10 घंटे की पावर कट (Power Cut) हो जाती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.