22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asus ने पेश किया सबसे तेज राउटर, देगा 2GBPS की स्पीड

पहली पीढ़ी के ट्राइ बैंड राउटर से 67 फीसदी अधिक तेज है 8 डयूल बैंड एंटिना वाला ये एसुस राउटर

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 07, 2015

Asus RT-AC5300

Asus RT-AC5300

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स और कंप्यूटर बनाने वाली मशहूर कम्पनी एसुस ने
दुनिया का सबसे तेज वाई-फाई राउटर पेश किया है। कंपनी ने इस राउटर को बर्लिन में
आयोजित हो रहे टेक इवेंट आईएफए 2015 के दौरान पेश किया है। इस राउटर को
आरटी-एसी5300 नाम से उतारा गया है।



अनोखा डिजाइन
एसुस के इस नए वाई-फाई
राउटर में 8 डयूल बैंड एंटिना दिए गए हैं, जिनकी वजह से यह सबसे तेज स्पीड देने
वाला राउटर बन जाता है। यह पहली पीढ़ी के ट्राइ बैंड राऊटर्स से 67 प्रतिशत ज्यादा
तेज गति से इंटरनेट मुहैया कराता है।



500 मीटर तक है रेंज
कम्पनी के
मुताबिक 8 पावरफुल एंटिना वाला यह राऊटर 500 मीटर पर स्थित डिवाइसेज तक इंटरनेट
पहुंचाने में सक्षम है। यह राउटर 24 गीगाहर्त्ज के साथ 1जीबीपीएस की स्पीड से
इंटरनेट मुहैया कराने में सक्षम है। इसके अलावा इस अधिकतम स्पीड 2.167जीबीपीएस तक
की जा सकती है।



4के कंटेंट भी देख सकते हैं
एसुस के इस नए वाई-फाई राउटर
की एक और खास बात ये है कि इंटरनेट तेज स्पीड देने के साथ-साथ यह वाई-फाई की मदद से
4के क्वालिटी वाले कंटेंट भी दिखाने में समक्ष है।

ये भी पढ़ें

image