16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसुस ने उतारा नया गेमिंग लैपटॉप, कीमत 134990 रुपये

इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट पर 20 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 11, 2018

Asus Strix GS702ZC

आसुस रिपब्लिक गेमर्स (आरओजी) ने अपना नया लैपटॉप स्ट्रिक्स जीएस702जेडसी लैपटॉप लांच किया है। यह मल्टीथ्रेडिंग प्रौद्योगिकी के साथ एएमडी रेजन 8कोर प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला गेमिंग लैपटॉप है। कंपनी ने इसको भारतीय बाजार में 1,34,990 रुपये की कीमत में उतारा है। इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट पर 20 मार्च बिक्री के लिए उतारा गया है।

Asus Strix GS702ZC

आसुस स्ट्रिक्स जीएस702जेडसी में एएमडी का फ्रीसिंक डिस्प्ले टेक्नॉलजी है। इसके तहत गेमर्स लैपटॉप पर अल्ट्रास्मूद तस्वीर और वीडियो ले सकते हैं। इसको डिस्प्ले पोर्ट या एचडीएमआई के जरिए अन्य संगत मॉनिटर्स के साथ भी जोड़ा जा सकता है। यह दुनिया का पहला गेमिंग लैपटॉप है, जो एएमडी रेजने 7 1700 प्रोसेसर के साथ आया है। इसमें 4जीबी का डीडीआर5 वीरैम है। इसमें 17.3 इंच की एफएचडी, आईपीएस डिस्प्ले है जो 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ है।