
ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Asus ने नया मिड-रेंज VivoBook X510 लैपटॉप लॉन्च किया है। यह आसुस का पहला लैपटॉप है जिसमें इंटेल Optane मैमोरी दी गई है। इसकी वजह से परफॉर्मेंस बूस्ट होगी और लैपटॉप पर हेवी एप्लीकेशन भी आसानी से चलेंगी। कंपनी की माने तो इस लैपटॉप में लॉन्ग बैटरी और सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। इस लैपटॉप की कीमत 45,990 रुपए है। ग्राहक इस लैपटॉप को आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद सकते हैं। अगली स्लाइड को क्लिक कर जानें इस लैपटॉप के फीचर्स।
Published on:
12 Sept 2018 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकम्प्यूटर
गैजेट
ट्रेंडिंग
