22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं 13 इंच स्क्रीन वाले शानदार लैपटॉप, कीमत भी है कम

भारतीय मार्केट में उपलब्ध 13 इंच स्क्रीन वाले ये हैं शानदार लैपटॉप

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 25, 2017

129 Health Worker Will Stop Salary if Not To Buy Tablet

129 Health Worker Will Stop Salary if Not To Buy Tablet

अभी भारतीय मार्केट में 13 इंच स्क्रीन साइज वाले कई लैपटॉप मौजूद हैं जिनकी डिजाइन और परफॉर्मेंश काफी अच्छी है। ये लैपटॉप विंडो, मैक ओएस जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते है। इसके अलावा एएमडी के नए मोबाइल राइजन प्रोसेसर आने से इस सेगमेंट के लैपटॉप्स में अब बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं अभी मार्केट में उपलब्ध 13 इंच वाले ऐसे लैपटॉप्स के बारे में जिनकी परफॉर्मेंस हाई होने के साथ ही उनकी कीमत भी कम है।


सैमसंग नोटबुक 9 13.3 इंच
सैमसंग का यह अल्ट्राबुक लैपटॉप काफी स्लिम है और यह दिखने में काफी प्रीमियम क्वॉलिटी का लगता है। इस नोटबुक की बैटरी पांच घंटे तक चलती है। इसमें CPU ड्यूल कोर इंटेल कोर i5 है तथा इंटेल HD ग्रैफिक्स 520 है। इसमें रैम 8GB की तथा स्टोरेज 256GB SSD है।


एसर एस्पायर S13
यह 13.3 इंच का लैपटॉप है। इसमें आप सभी काम कर सकते हैं। यह लैपटॉप काफी तेजी से काम करता है। एसर के इस लैपटॉप की यूएसपी इसकी परफॉर्मेंस ही है। इसमें कोर i7 CPU, इंटेल HD ग्रैफिक्स 520, 4GB–8GB रैम और 128GB–512GB SSD है।


लेनोवो योगा 910
यह अलग लुक के साथ आया है जिससे यह काफी प्रीमियम लुक लगता है। इसमें इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और 4K डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है।इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ ही यूएसबी टाइप-ए भी मौजूद है। इस लेनोवो योगा लैपटॉप ड्यूल कोर इंटेल Core i7 CPU, इंटेल HD ग्राफिक्स 620 ग्रैफिक्स, 8GB–16GB रैम और 256GB–1TB SSD स्टोरेज है।


आसुस जेनबुक फ्लिप UX360
यह नया लैपटॉप है जिसमें टू इन वन लैपटॉप की फ्लेक्सिबिलिटी है। इसमें बैटरी के अलावा आप इंटरनल कस्टमाइजेशन कर सकते हैं। परफॉर्मेंस के मामले में भी यह काफी अच्छा है। इसमें ड्यूल कोर इंटेल कोर M3–कोर i7 CPU, इंटेल HD ग्रैफिक्स 515–620 ग्रैफिक्स, 4GB–8GB रैम और 128GB–512GB SSD स्टोरेज है।