15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपसे कौन प्यार करता है, बता देगी ये तकनीक

इस तकनीक से यह पता लगाया जा सकता है कि आप किसके प्यार में हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 17, 2016

lover identify technology

lover identify technology

नई दिल्ली। प्यार का इजहार करने से पहले लड़का या लड़की खुद से एक सवाल जरूर करते हैं कि वह मुझसे प्यार करता/करती है या नहीं। अगर आप इन लोगों में से हैं तो थर्मल इमेजिंग कैमरा से इसका पता लगाया जा सकता है। इस तकनीक की खोज यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रेनाडा के शोधकर्ताओं ने की है।

ऐसे इजाद की तकनीक
वैज्ञानिकों ने अपने इस शोध में 60 स्वयंसेवकों का सहारा लेते हुए उन्हें 2 समूहों में बांटा, जिसमें 24 से 47 साल के पुरूष और औरतें शामिल थीं। सभी ने कुछ सप्ताह पहले ही अपने नए रिलेशनशिप की शुरूआत की थी। हर व्यक्ति का थर्मोग्राफिक (हीट-इमेजिंग) कैमरा की मदद से निरीक्षण किया गया। इसके लिए उन्हें बिना कपड़ों के एक कमरे में कम्प्यूटर स्क्रीन पर तस्वीरें देखने के लिए कहा गया। आधे लोगों को उनके पार्टनर की रोमांटिक फोटोज (लोगों द्वारा सिलैक्ट की गई) दिखाई गई और बाकी के लोगों को परिवार के सदस्यों और दोस्तों की फोटोज देखने के लिए कहा गया। लोगों को दिखाई गई फोटोज को खास तौर पर चिंता की भावनाओं का निर्माण करने के लिए चुना गया था।


ऐसे सामने आई ये प्रतिक्रियाएं
वैज्ञानिकों ने थर्मोग्राफिक कैमरा से ली गई फोटोज में पहले ग्रुप के व्यक्तियों की बॉडी के कुछ हिस्सों जैसे गाल, हाथ, छाती, गुप्तांग और मुंह के आस-पास के तापमान में 2 डिग्री तक का इजाफा नोट किया। एक अन्य टैस्ट में लोगों को 0 डिग्री तापमान वाले पानी के कटोरे में 2 मिनट के लिए हाथ रखने के लिए कहा गया और फिर हाथों को बाहर निकालकर सुखाने की प्रक्रिया से गुजारा गया, इस दौरान कैमरे से 6 मिनट तक इसकी वीडियो भी बनाई गई। सामान्य तापमान पर एक स्वस्थ व्यक्ति के हाथों को सूखने में इतना ही समय लगता है। पहले ग्रुप के मैम्बरों के हाथ समय से पहले ही सूख गए और उन्हें इस काम के लिए महज 4 मिनट लगे।

ऐसे आया रिजल्ट
शोधकर्त्ताओं के मुताबिक ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रोमांटिक प्रेम की भावना रक्त वाहिकाओं को चौड़ा करने के लिए प्रेरित करती है और रक्त का बहाव तेज होता है जिससे हम वैज्ञानिक तौर पर पता लगा सकते हैं कि कोई किसी से कितना प्यार करता है।

ये भी पढ़ें

image