वैज्ञानिकों ने थर्मोग्राफिक कैमरा से ली गई फोटोज में पहले ग्रुप के व्यक्तियों की बॉडी के कुछ हिस्सों जैसे गाल, हाथ, छाती, गुप्तांग और मुंह के आस-पास के तापमान में 2 डिग्री तक का इजाफा नोट किया। एक अन्य टैस्ट में लोगों को 0 डिग्री तापमान वाले पानी के कटोरे में 2 मिनट के लिए हाथ रखने के लिए कहा गया और फिर हाथों को बाहर निकालकर सुखाने की प्रक्रिया से गुजारा गया, इस दौरान कैमरे से 6 मिनट तक इसकी वीडियो भी बनाई गई। सामान्य तापमान पर एक स्वस्थ व्यक्ति के हाथों को सूखने में इतना ही समय लगता है। पहले ग्रुप के मैम्बरों के हाथ समय से पहले ही सूख गए और उन्हें इस काम के लिए महज 4 मिनट लगे।