16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम्‍प्‍यूटर

Dell ने भारत में अपना नया लैपटॉप किया लॉन्च, इस दिन होगी बिक्री

Dell ने भारत में अपने नए लैपटॉप Dell Inspiron 15 5575 के दो मॉडल को पेश किया है।

Google source verification

Dell ने भारत में अपने नए लैपटॉप Dell Inspiron 15 5575 के दो मॉडल को पेश किया है। इसकी बिक्री 25 अप्रैल से Dell शो रूम में शुरू होगी। इन दोनों मॉडल को www.dell.co.in से भी खरीदा जा सकता है। इसके फीचर की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और Radeon RX Vega ग्राफिक्स दिया गया है। यह लैपटॉप 22.7mm पतला है। इसका वजन 2.2kg है। इसके पहले मॉडल R3 की कीमत 38,990 रुपए है और दूसरे मॉडल R5 की कीमत 49,990 रुपए रखी गई है। वहीं कंपनी का दावा है कि इसमें 7 घंटे का बैटरी का बैकअप मिलेगा। इस लैपटॉप का AMD Ryzen 3 2200U और Radeon Vega3 ग्राफिक्स वाला मॉडल 4 जीबी रैम और AMD Ryzen 5 2500U प्रोसेसर व Radeon Vega8 ग्राफिक्स वाला मॉडल 8 जीबी रैम में मिलेगा। यह ग्राहकों के लिए प्लेटिनम सिल्वर, स्पार्कलिंग व्हाइट और रिकॉन ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।