नई दिल्ली। गौरतलब है कि इस साल की शुरूआत में खबर आई थी कि लेनोवो अपने लैपटॉप में कभी न हटाए जा सकने वाले क्रैपवेयर का यूज कर रहा है। अब ऐसी खबरें डेल के बारे में आ रही है, जिनमें कहा जा रहा है कि डेल कंपनी अपने लैपटॉप को सुपरफिश मैलवेयर के साथ बेच रही है जो हैकर्स को लैपटॉप ट्रैक करने में मदद कर सकता है।