यह भी देखें- इस तकनीक से विंडोज लेपटॉप में बदल जाएगा आपका स्मार्टफोन!1. डिस्क क्लीन अप करेंइंटरनेट इस्तेमाल करते समय
कंप्यूटर में बहुत सारी अनचाही फाइल्स सेव हो जाती है, लेकिन इन फाइल्स के बारे में
आपको पता नहीं होता। ये फाइल्स टेंपररी, कैच आदि होती है जो फाइल्स कंप्यूटर की
हार्ड डिस्क में स्टोर होती रहती है तथा उसकी मेमोरी में स्पेस घेरती है, इससे
कंप्यूटर स्लो हो जाता है। इन फाइलों को डीलीट करने के लिए कंप्यूटर के सी ड्राइव
पर राईट क्लिक कर उसकी प्रॉपर्टीज में जाएं। इसके बाद जनरल सेटिंग्स में जांए जहां
पर डिस्क क्लीन अप का ऑप्शन आएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें। ऎसा करते हुए आपके
कंप्यूटर/लेपटॉप में सारी अनचाही फाइलों के फोल्डर खुल जाएंगे जिन्हें आप सलेक्ट कर
डिलीट कर दें। ऎसा करने से आपके कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में स्पेस हो जाएगा और
उसकी स्पीड बढ जाएगी।
2. गैरजरूरी प्रोग्राम अनइनस्टॉल करेंअपने
कंप्यूटर से उन सॉफ्टवेयर अथवा प्रोग्राम्स को डिलीट करें जिनकी आपको जरूरत नहीं।
इसके लिए स्टार्ट बटन पर जाकर कंट्रोल पैनल पर जाएं और फिर केटेगरी सलेक्ट कर
प्रोग्राम्स में जाएं। इसके बाद अनइंस्टॉल प्रोग्राम में जाएं, इसके बाद जिस
प्रोग्राम को आप डिलीट करना चाहते हैं उसें डिलीट कर दें। ऎसा करने पर आपके
कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में स्थान घेर रहे अनावश्यक प्रोग्राम डीलीट हो जाएंगे और
उसमें जगह बढ़ जाएगी, जिसके बाद कंप्यूटर फास्ट हो जाएगा।