26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google ने जारी किया नया फीचर Posts, जानिए क्या है इसमें खास

गूगल ने वेरिफाइड यूजर्स के जरिए बाकी यूजर्स को समय पर अपडेट पहुंचाने के लिए Posts फीचर लॉन्च किया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 13, 2017

google posts

टेक दिग्गज गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए कई सारे फीचर्स लॉन्च किए हैं। हालांकि दुनियाभर के यूजर्स को गूगल लगातार नए फीचर्स मुहैया कराता रहता है उनमें भारत भी पहले आता है। अब गूगल ने अपनी इसी कड़ी में वेरिफाइड यूजर्स के जरिए बाकी यूजर्स को समय पर अपडेट पहुंचाने के लिए Posts फीचर लॉन्च किया है। फिलहाल इस फीचर का फायदा वेरिफाइड यूजर्स में सेलेब्रिटिज और संस्थाएं उठा सकेंगे।

ऐसे दिखेगा फीचर
गूगल Posts फीचर से जब आप यूजर्स किसी क्वेरी जैसे 'इंडिया सुपर लीग' या 'टाइगर जिंदा है' आदि सर्च करेंगे तो वे सीधे वेरिफाइड सोर्स से सत्यापित अपडेट 'कार्ड्स' के संग्रह के रूप में दिखेंगे जो सर्च रिजल्ट्स में आ जाएंगे।

इसलिए जारी किया नया फीचर
इस बारे में गूगल ने का कहना है कि 'वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए यह टेक्स्ट, इमेजेज, वीडियोज और इवेंट्स प्रकाशित करने का तेज और सरल तरीका है, जो तुरंत डेस्कटॉप या मोबाइल से किए जाने वाले सर्च रिजल्ट्स में नजर आने लगेगा।' अभी गूगल सर्च इंजन सर्च रिजल्ट्स में खोज से संबंधित विवरण, समाचार, लेख, ट्वीट्स और लिंक्स शो करता है। लेकिन अब 'पोस्ट्स' फीचर के साथ यूजर्स को संबंधित व्यक्ति या संगठन द्वारा सीधे शेयर किए गए फोटोज, वीडियोज, जीआईएफएस, इवेंट्स और पोल्स दिखेंगे।

Google Go एप किया लॉन्च
आपको बता दें कि गूगल ने हाल ही में एक इवेंट के तहत में भारत के लिए कई घोषणाएं की थी। इसी दौरान कंपनी ने Google Go एप का भी ऐलान किया था। Google Go एक नया एप है जिसे खास तौर पर भारत और इंडोनेशिया के यूजर्स के लिए बनाया गया है। यह इस्तेमाल करने में आसान है और खास बात ये है कि यह एंट्री लेवल या सस्ते स्मार्टफोन्स पर तेजी से काम करता है। यह स्लो इंटरनेट कनेक्शन होने पर भी आसानी से सर्च करने की सुविधा देता है।