14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंप्यूटर में ऐसे करें अपना डेटा लॉक, कोई नहीं जान सकेगा सीक्रेट

कंप्यूटर में मौजूद डेटा की फाइल और फोल्डर को लॉक कर सकते है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Nov 26, 2017

how to lock folder in computer

आज के समय में कंप्यूटर और लैपटौप बहुत ही प्रमुख डिवाइसेज बन चुके हैं। आज के समय में ज्यादातर का कंप्यूटर के जरिए ही होते हैं। इन डिवाइसेज के जरिए आज कोई भी व्यक्ति अपना सारा काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकता। इसके अलावा यदि किसी प्रकार का डाटा सेव करना हो तो वो भी कंप्यूटर के जरिए कर सकते है। लेकिन एक ओर जहां अब कंप्यूटर का यूज लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं, इसके खतरे भी बढ़ते जा रहे है। कंप्यूटर सिस्टम में यूजर्स अपना पर्सनल डेटा रखते है जिसको को अपनी मर्जी के बिना किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते है। लेकिन यदि गलतीवश पर्शनल डेटा किसी के पास चला जाए तो यह बात खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कंप्यूटर में मौजूद डेटा की फाइल और फोल्डर को आप कैसे लॉक कर सकते है जिससे की कोई दूसरा यूजर उसें नहीं देख सके।


इन Windows वर्जन में हैं फीचर
माइक्रोसॉफ्ट Windows आॅपरेटिंग सिस्टम में फाइल्स और फोल्डर को लॉक करने के लिए इनक्रिप्टिंग फाइल्स(ईएफएस) दिया गया है। इसकी सहायता से किसी भी कंप्यूटर में मौजूद फाइल और फोल्डर को लॉक किया जा सकता है। यह फीचर Windows 10, Windows 8.1, Windows 8, Windows Vista और Windows XP में मौजूद है। इसके तहत कंप्यूटर यूजर्स अपने डेटा को लॉक कर उसें किसी दूसरे यूजर के हाथ लगने से बचा सकते हैं।

कंप्यूटर में ऐसे लॉक करें अपना डेटा
-सबसे पहले कंप्यूटर में मौजूद आपके उस फोल्डर या फाइल पर जाएं जिसे लॉक करना है।
- इसके बाद उस फोल्डर या फाइल पर माउस से राइट की क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने कई आप्शन आएंगे जिनमें प्रॉपर्टीज भी होगा।
-अब प्रॉपर्टीज पर क्लिक करेंगे तो एक नई पॉपअप विंडो खुलेगी। इसके जनरल टेब में एंडवास बटन पर क्लिक करें।
-इसके बाद फिर से नई पॉपअप विंडों ओपन होगी। यहां एक आॅप्शन इनक्रिप्ट कॅन्टेन्टस सिक्युर टू डाटा मिलेगा जिस पर टिक कर करके ओके बटन पर क्लिक करे।
— इसके कुछ समय बाद वो फोल्डर या फाईल इनक्रिप्ट हो जाएगा। ऐसा करने पर आपका फोल्डर या फाईल लॉक हो जाएगा और वो हरे रंग में दिखने लगेगा। इस फाईल या फोल्डर को दूसरा यूजर ओपन नहीं कर सकेगा।