नई दिल्ली। दिवाली सेल के दौरान लैपटॉप और कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी एचपी ने भारत में कई नए ऑफर्स पेश किए हैं। इन ऑफर्स के तहत अगर यूजर्स HP एन्वे और पेविलियन लैपटॉप खरीदने पर 13000 रूपए तक के अतिरिक्त गिफ्ट दिए जाएंगे। हालांकि कंपनी द्वारा ये ऑफर्स सेलेक्टेड लैपटॉप्स पर दिए जा रहे हैं। कंपनी ये ऑफर एचपी एन्वेनोटबुक, एचपी पेवेलियन नोटबुक और एचपी 14 तथा एचपी 15 मॉडल्स समेत कुछ टॉवर/एआईओ डेस्कटॉप सीरिज पर दे रही है।