17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

I Love You भी है एक खतरनाक Virus, खत्म कर सकता है कंप्यूटर

I Love You दुनिया के सबसे खतरनाक Virus में से एक है जो कंप्यूटर को खराब कर सकता है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 04, 2016

I Love You Virus

I Love You Virus

नई दिल्ली। I Love You भले ही बहुत सुंदर और अच्छा लगने वाला शब्द है, लेकिन इस नाम का एक Virus भी है जो चंद सेकेंड्स में ही आपके Computer को क्रैश कर सकता है। कंप्यूटर में आई लव यू वायरस आना किसी बुरे सपने से कम नहीं क्योंकि यह वायरस किसी डिपार्टमेंट पूरे कंप्यूटर्स को एकसाथ निशाना बना सकता है।

कब आया आई लव यू वायरस
दुनिया के बेहद खतरनाक कंप्यूटर वायरस में शुमार आई लव यू वायरस ने साल 2000 में दस्तक दी थी। तब से लेकर अब तक यह वायरस हजारों की संख्या में कंप्यूटर्स को नुकसान पहुंचा चुका है।


कंप्टर में ऐसे आता है आई लव यू वायरस
यह वायरस कंप्यूटर में ईमेल के जरिए आता है। इस वायरस की सब्जेक्ट लाइन आई लव यू होती है। इसके साथ अटैचमेंट लव लैटर फोर यू होता है।

क्या करता है ये वायरस
यूजर जैसे ही कंप्यूटर में मेल ओपन करते हैं तो एक्टिव हो जाता है। इसके बाद यह वायरस अपने आप ही रिप्लकैट हो जाता है और आपके मेल बॉक्स में मौजूद 50 लोगों को वही मैसेज सेंड कर देता है जिससे यह आपके सिस्टम में इंस्टॉल हुआ था। एकबार कंप्यूटर में घुसने पर यह वायरस पूरे मेल और सर्वर सिस्टम को क्रैश कर देता है। यह वायरस कई बैंकिंग सिस्टम्स को भी खत्म कर चुका है। इतना ही नहीं बल्कि यह पेजर और पेजिंग सर्विसेस के बंद होने का कारण बन चुका है।

ये भी पढ़ें

image