23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MWC 2018 में Lenovo ने लॉन्च किए एकसाथ दो लैपटॉप Yoga 730 और Yoga 530

MWC 2018 में Lenovo ने Yoga 730 और Yoga 530 लैपटॉप को लॉन्च किया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 28, 2018

Lenovo Yoga 730 and Yoga 530

स्पेन के बर्सिलोना में चल रहे टेक्नोलॉजी महाकुंभ MWC 2018 चीन की लेनोवो ने अपनी योगा सीरीज के दो नए लैपटॉप Yoga 730 और Yoga 530 लॉन्च किए हैं। कंपनी ने योगा 730 लैपटॉप को 13 इंच तथा 15 इंच डिस्पले के साथ उतारा है। वहीं, योगा 530 लैपटॉप को 14 इंच वेरियंट में पेश किया है। योगा 530 को फलेक्स 14 भी नाम दिया गया है। इन दोनों ही लैपटॉप्स में इंटेल के 8वें जनरेशन का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर और अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने 15 इंच वाले योगा 730 लैपटॉप में एनवीडिया का जीफोर्स GTX 1050 ग्राफिक्स कार्ड दिया है। इसमें फुल साइज कीबोर्ड और अल्ट्रा एचडी आईपीएस टच स्क्रीन डिस्प्ले है। इन दोनों ही लैपटॉप में पतला बॉर्डर (किनारा) है और इनके साथ लेनोवो एक्टिव पेन 2 भी मिलेगा जिसकी सेंसिटिविटी लेवल 4,096 है। वहीं सिक्योरिटी के लिए लेनोवो ने इन लैपटॉप्स में विंडोज हेल्लो के जरिए फिंगरप्रिंट रिडर दिया है और एलेक्सा का सपोर्ट दिया है।

Lenovo Yoga 730 and Yoga 530

15 इंच वाले योगा 730 1.89kg का है और इसका 13 इंच वाला मॉडल 1.12kg का है। इसके अलावा 14 इंच वाला योगा 530 1.6kg का है। योगा 730 के 13 इंच वाले वेरियंट की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा 11.5 घंटे के बैकअप का और 15 इंच वाले वेरियंट को लेकर 11 घंटे का है। इन दोनों लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जिसकी मदद से ये 15 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। लेनोवो पेन2 समेत 13 इंच वाले योगा 730 की शुरुआती कीमत करीब 80,000 रुपए कीमत में उतारा गया है। इसको अप्रैल 2018 से मार्केट में उतारा जा रहा है। इसके अलावा 15 इंच वाले मॉडल पेन2 के साथ करीब 87,900 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। 14 इंच वाले योगा 530 को 43,900 रुपए की कीमत में उतारा गया है। इसकी बिक्री जून 2018 से की जा रही है।