इसमें LG पे पेमेंट एप के जरिए यूजर्स फिंगरप्रिंट या पासवर्ड के जरिए आॅनलाइन पेमेंट कर सकते है।
इसमें दिए गए फिंगरप्रिंट सेंसर को टच कर सेल्फी और स्क्रीनशॉट ले सकते है
इस फोन का बैक पैनल एलुमिनियम का है और इसको मोरक्कन ब्लू और लैवेंडर वायलेट में लाया गया है
इस फोन ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस के 6-पार्ट MIL-STD 810G मिलिट्री स्टैंडर्ड को पास किया है जिसकी वजह से यह इंपैक्ट, वाइब्रेशन, हाई टेंपरेचर, लो टेंपरेचर, ह्यूमिडिटी और थर्मल शॉक से प्रूफ है