
Logitech K480
नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी लॉजीटेक अब एक अनोखा और सस्ता कीबोर्ड लेकर आई है। लॉजीटेक के480 नाम से आए इस कीबोर्ड की सबसे खास बात ये है कि यह ब्लूटुथ के जरिए एक ही समय में तीन-तीन गैजेट्स यानि कंप्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है। इन तीनों गैजेट्स में इस कीबोर्ड के जरिए एक ही समय में अलग-अलग काम किए जा सकते है। कंपनी ने इस कीबार्ड को 2795 रूपए की कीमत में पेश किया है।



Published on:
15 Jul 2015 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allकम्प्यूटर
गैजेट
ट्रेंडिंग
