15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंप्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन, तीनों से कनेक्ट होता है ये कीबोर्ड

लॉजीटेक का यह सस्ता कीबोर्ड एक ही समय में कंप्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 15, 2015

Logitech K480

Logitech K480

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी लॉजीटेक अब एक अनोखा और सस्ता कीबोर्ड लेकर आई है। लॉजीटेक के480 नाम से आए इस कीबोर्ड की सबसे खास बात ये है कि यह ब्लूटुथ के जरिए एक ही समय में तीन-तीन गैजेट्स यानि कंप्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है। इन तीनों गैजेट्स में इस कीबोर्ड के जरिए एक ही समय में अलग-अलग काम किए जा सकते है। कंपनी ने इस कीबार्ड को 2795 रूपए की कीमत में पेश किया है।


Logitech K480 Photo1


इनसे होता है कनेक्ट
Logitech K480 एक मल्टी डिवाइस कीबोर्ड है जो एपल आईओएस, गूगल एंड्रॉयड, क्रोम ओएस, विंडोज पीसी तथा मैक ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कंप्यूटर, टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स से कनेक्ट होता है। इस यूनिक कीबोर्ड में कंपनी ने एएए बैटरी दी है 24 महीने तक काम करती है। इसके अलावा यह 2 मिलियन कीस्ट्रॉक्स प्रतिवर्ष यूज करने की सुविधा देता है।


Logitech K480 Photo2

एकसाथ तीन गैजेट्स से होता है कनेक्ट
लॉजीटेक का यह नया कीबोर्ड एकसाथ दो गैजेट्स यानि 1 टैबलेट और 1 स्मार्टफोन से कनेक्ट होता है, इसके अलावा तीसरे गैजेट यानि कंप्यूटर से भी इसें कनेक्ट करके काम किया जा सकता है। यह कीबोर्ड गैजेट्स से ब्लूटुथ के जरिए क नेक्ट होकर काम करता है।


Logitech K480 Photo3

यह भी पढ़ें- वनप्लस लेकर आई सबसे तेज डेटा ट्रांसफर करने वाला फोन

एक बटन का है कमाल
लॉजीटेक के480 कीबोर्ड में एक प्रोमिनेंट नॉब दिया गया है। इस नॉब के दांयी ओर 1, 2 , 3 नंबर दिए गए हैं। इसके तहत यदि आप इसे एक डिवाइस से कनेक्ट करना चाहते हैं तो नॉब में बने एरो को घुमाते हुए 1 नंबर पर रखें, यदि दो को कनेक्ट करना है तो 2 और यदि तीन गैजेट्स को कनेक्ट करना है तो 3 पर रखें।



इनका बेहतर ऑप्शन
लॉजीटेक के इस सस्ते और अनोखा कीबोर्ड को साइज में छोटा होने के कारण कहीं ले जाया जा सकता है। इसके अलावा यह 30 फुट की वायरलैस रेंज में काम करता है। कम कीमत वाला यह कीबोर्ड माइक्रोसॉफ्ट यूनिवर्सिल मोबाइल क ीबोर्ड तथा एपल वायरलैस कीबोर्ड का बेहतर विकल्प माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image