26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइक्रोसॉफ्ट ने उतारा दुनिया का सबसे शक्तिशाली कंसोल, कीमत 44990 रुपए

इस कंसोल को माइक्रोसॉफ्ट इंडिया स्टोर और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 25, 2018

Micromax Xbox One X

दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली कंसोल 'एक्सबॉक्स वन एक्स' लॉन्च किया है। यह कंसोल गेमर्स को 4के गेमिंग और 4के एंटरटेनमेंट मुहैया कराने वाला है। कंपनी ने इस कंसोल को 44,990 रुपए की कीमत में उतारा है। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के कंट्री महाप्रबंधक (उपभोक्ता और डिवाइस बिक्री) प्रियदर्शी महापात्रा ने कहा है की हम एक्सबॉक्स के इतिहास में दुनिया के सबसे शक्तिशाली गेमिंग कंसोल तथा सबसे विविध गेम्स लाइनअप को लांच कर रहे हैं। इसमें फोज मोटरस्पोर्ट 7, एसेनसीन क्रीड : ऑरिजिन, कप हेड और सुपर लकी टेल शामिल है। एक्सबॉक्स वन एक्स 4के रेजोल्यूशन, हाई डायनेमिक रेंज और वाइड कलर गेमट वाला है।

अन्य से शक्तिशाली
यह कंसोल किसी भी अन्य कंसोल से 40 फीसदी अधिक शक्तिशाली है। यह अब तक का सबसे छोटा और सर्वाधिक फीचर से लैस एक्सबॉक्स है। इसको कंसोल माइक्रोसॉफ्ट इंडिया स्टोर और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह डिवाइस लैंडमार्क और क्रोमा रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध है।

पहले के कंटेंट को भी करता है सपोर्ट
महापात्रा ने बताया कि एक्सबॉक्स की पिछली पीढ़ी 'एक्सबॉक्स वन' और 'एक्सबॉक्स वन एस' पर चलने वाले कंटेंट (गेम्स) को भी 'एक्सबॉक्स वन' पर चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा की माइक्रोसॉफ्ट की क्रास-प्लेटफार्मऔर क्रास-डिवाइस को लेकर दर्शन दूसरों से अलग है। उनका कहना है की है हमारा सचमुच यह मानना है कि उपभोक्ता को अपनी पसंद के डिवाइस, अपनी पसंद के लोगों के साथ अपना पसंदीदा गेम खेलने का अधिकार है। सभी चीजों को इसी रणनीति के तहत तैयार करना चाहिए और जहां तक एक्सक्लूसिव गेम्स का सवाल है तो माइक्रोसॉफ्ट के बाद अन्य कंसोल की तुलना में गेम्स की सबसे बड़ी श्रृंखला है।

iBall ने उतारा 16,499 रुपए का लैपटॉप

भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनी iBall ने कंप्यूटर मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हुए नया लैपटॉप iBall CompBook Exemplaire+ नोटबुक लॉन्च किया है। लैपटॉप की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने इसको 16,499 रुपए की प्रतिस्पर्धात्मक कीमत में उतारा है। इस नोटबुक की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए होगी की जा रही है। इस लैपटॉप को नीले रंग के आॅप्शन में स्लिम डिजाइन और मेटल सर्फेस के साथ लाया गया है। इससे पहले कंपनी ने 2016 में आईबॉल ने मार्केट में घूमने वाले टचस्क्रीन पैनल के साथ iBall CompBook Aer3 और iBall Slide PenBook Windows 10 2-in-1 लॉन्च किए थे।